देहरादून, 14 अक्टूबर। नगर आयुक्त नमामी बंसल द्वारा भूमि अनुभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी गई। अतिक्रमण संबंधी शिकायतों में अधिकता पायी गयी हैं, साथ ही जनमानस के माध्यम से भी शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिसके दृष्टिगत नगर आयुक्त द्वारा भूमि अनुभाग के अधिकारियों को रोस्टर बना कर समस्त 100 वार्डो में अभियान चला कर अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के निर्देश दिये।




