देहरादून, 06 अक्टूबर। स्टेट बैंक की शाखा को सोमवार सुबह एक धमकी भरा ई-मेल मिला। इसमें कहा गया कि अगर मसूरी के सभी लोगों का ऋण माफ नहीं किया गया तो मंगलवार को बैंक पहुंचकर कैश, जेवर लूट लेगें। ई-मेल मिलने के बाद से बैंक कर्मचारियों में डर का माहौल है। बैंक मैनेजर ने कोतवाली में लिखित शिकायत दी है। एसबीआई कुलड़ी शाखा के मैनेजर सचिन शाह ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक ई-मेल मिला। यह ई-मेल एसबीआई की कुलड़ी, जीएनएफसी, लंंढौर कैंट और एलबीएसएन शाखा को भी मिला। इसमें लिखा है कि मसूरी में जितने भी बैंक ऋण हैं उनको माफ किया जाए। ऐसा नहीं करने पर ब्रांच को लूट लेंगे, आगजनी करेंगे। इसमें कर्मचारियों को नुकसान पहुंचाने की भी धमकी दी गई है। ई-मेल में भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल का नाम भी लिखा गया है। ई-मेल करने वाले ने जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही सहसपुर से गुंडे बुलाकर ब्रांच में आग लगा देने की बात भी कही गई है। रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा आदि का कहना है कि इस ई-मेल से उनका कोई लेना देना नहीं है। जिसने भी फर्जी ई-मेल भेजा है वह शहर का माहौल खराब करना चाहता है। पुलिस को गंभीरता से जांच करनी चाहिए। उन्होंने भी पुलिस को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। वहीं, शहर कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शिकायत मिली है। इस मामले में साइबर से भी मदद ली जाएगी और गंभीरता से जांच की जाएगी।