- टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के हुए चुनाव में दुष्यंत चौटाला लगातार दूसरी बार फेडरेशन के अध्यक्ष चुने गए
- उत्तर प्रदेश के अरुण बनर्जी को एमपी सिंह के स्थान पर नया महासचिव चुना गया
- उत्तराखंड के प्रिंस विपन को कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित किया गया
देहरादून 25 फरवरी, भारत में टेबल टेनिस को संचालित करने वाली टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया में 20 सालों मे उत्तराखंड को पहली बार जगह मिली पंचकुला में हुए चुनाव में उत्तराखंड के प्रिंस विपन को कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित किया गया। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लगातार दूसरी बार फेडरेशन के अध्यक्ष चुने गए। लखनऊ के अरुण बनर्जी को एमपी सिंह के स्थान पर नया महासचिव चुना गया।
उत्तराखंड टेबल टेनिस संघ के सचिव प्रिंस विपन को उनके योगदानों को देखते हुए टीम फेडरेशन में जगह दी गई। राज्य के लिए ये अभूतपूर्व मौका था। इससे पहले फेडरेशन में पिछले 20 सालों से उत्तराखंड से कोई प्रतिनिधि कभी नहीं रहा। चुनाव के दौरान खुद भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा भी मौजूद थे। फेडरेशन के सलाहकार और पूर्व महासचिव धनराज चौधरी ने इस मौके पर फेडरेशन तथा टेबल टेनिस खिलाड़ियों की हालिया उपलब्धियों का जिक्र किया। साथ ही एमपी सिंह के योगदान की सराहना की। चुनाव के बाद दुष्यंत और बत्रा सभी राज्यों के टेबल टेनिस संघों के अध्यक्ष, सचिव और प्रतिनिधियों से उनकी मेज पर जा के मिले और नई टीम को शुभकामनाएँ दीं।।
प्रिंस के फेडरेशन में चुने जाने पर उत्तराखंड टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष चेतन गुरुंग, चेयरमैन अशोक वासू, उपाध्यक्ष अभया वासू तथा अंतर्राष्ट्रीय टीटी अंपायर बृजेश-संघ के अन्य पदाधिकारियों ने खुशी प्रकट करते हुए उनको बधाई दी। प्रिंस ने अपने निर्वाचन के लिए दुष्यंत चौटाला, धनराज चौधरी, एमपी सिंह और अरुण बनर्जी के साथ ही उत्तराखंड टेबल टेनिस संघ का भी आभार प्रकट किया।