उत्तराखंड में दिवाली से ठीक पहले आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें सबसे बड़ी खबर यह है कि रुद्रप्रयाग जिले को नया जिलाधिकारी मिला है। आपको बता दें कि डीएम मंगेश घिल्डियाल के जाने के बाद आईएएस वंदना सिंह ने रुद्रप्रयाग की कमान संभाली थी। लेकिन इसके बाद उन्हें इस पद से विमुक्त कर दिया गया और अब रुद्रप्रयाग जिले को नया जिलाधिकारी मिल गया है। आईएएस मनुज गोयल रुद्रप्रयाग जिले के नए जिलाधिकारी का पदभार संभालेंगे। इससे पहले उनकी तैनाती अल्मोड़ा मुख्य विकास अधिकारी के पद पर थी। अब आईएएस मनुज गोयल रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी का पदभार संभालेंगे। इसके अलावा रुद्रप्रयाग की भूतपूर्व जिलाधिकारी वंदना सिंह को कुमाऊँ मंडल विकास निगम प्रबंध निदेशक बनाया गया है। इसके अलावा आईएएस जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसके अलावा चंद्र सेमवाल को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास में प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है इसके अलावा रोहित मीणा को मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है