देहरादून। आज देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने कैंट विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 42 कांवली के सामुदायिक भवन कालिन्दी पार्क में कालिन्दी एनक्लेव नागरिक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित स्वागत, सम्मान कार्यक्रम व जनसमस्याओं के निमित्त आयोजित बैठक में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल ने कालिन्दी एनक्लेव, कांवली में नवनिर्मित पार्क का लोकार्पण कर स्थानीय निवासियों को समर्पित किया। कार्यक्रम के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद श्रीमती रेणु घैल, पार्षद संजय सिंघल सहित स्थानीय निवासी व गणमान्यजन उपस्थित रहे।




