देहरादून 21 जुलाई। बढते महिला अपराधों को लेकर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आज प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौतेला के नेतृत्व में राजभवन घेराव कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारी बरसात के बीच बडी संख्या में आई महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में राजभवन की ओर कूच किया जिन्हें पुलिस द्वारा हाथी बडकला स्थित वैरिकेटिंग पर रोक दिया जहां पर वैरिकेटिंग पार करने को लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पुलिस मे भारी झड़प हुई तथा वहां पर बडी संख्या में उपस्थित पुलिस दल द्वारा महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धक्कामुक्की कर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया जिसके बाद महिला कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं पर धरने पर बैठ गये जहां से पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस लाईन ले गई। इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि विगत तीन वर्ष के अन्तराल में उत्तराखंड राज्य महिला अपराध में शीर्ष पर पहुंच गया है। राज्य में हत्या, मासूमों से बलात्कार एवं महिलाओं से सम्बन्धित जघन्य अपराधों की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। राज्य में लगातार घट रही इन घटनाओं से महिला सम्मान के साथ-साथ राज्य की अस्मिता पर भी चोट पहुंची है तथा देवभूमि उत्तराखंड का गौरव कलंकित हुआ है। ज्योति रौतेला ने कहा कि पिछले तीन वर्ष में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की 1822 घटनाएं घटित हो चुकी है तथा 318 अज्ञात महिलाओं के शव मिले हैं जिनमें से केवल 87 की ही शिनाख्त हो पाई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में पिछले 5 वर्ष में 10500 महिलायें लापता हुई जिनमें से केवल 767 महिलाएं अभी भी लापता हैं। राज्य में साल दर साल महिला अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो रही है तथा तीन साल में महिला अपराध के 103947 मुकदमे दर्ज हुए हैं। राज्य में औसतन प्रति माह एक बलात्कार और हत्या की घटना घटित हो रही है। तीन वर्ष पूर्व उत्तराखण्ड राज्य में हुए अंकिता भंडारी जघन्य हत्याकांड से शुरू हुआ सिलसिला लगातार बढता गया तथा सामूहिक बलात्कार व हत्या की घटनाओं में सत्ताधारी दल के लोगों की संलिप्तता के चलते राज्य का पुलिस प्रशासन अपने को लाचार महसूस कर रहा है। राज्य में भय का वातावरण व्याप्त है तथा आमजन विषेशकर महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। महिला कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार राज्य में महिला अत्याचार की घटनाओं के प्रति सरकार को सचेत करते आये परन्तु अधिकतर घटनाओं में भाजपा नेताओं की संलिप्तता के चलते राज्य सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है तथा बलात्कारियों की संरक्षक बनी हुई है। ज्योति रौतेला ने पिछले तीन सालों में हुई महिला अपराध की घटनाओं का सिलसिलेवार उल्लेख करते हुए कहा कि जहां हरिद्वार में अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी से सामूहिक दुष्कर्म कराने का मामला भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी अनामिका शर्मा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अनामिका शर्मा द्वारा जेल में बंद रहते हुए मोबाईल फोन से की गई वार्ता का ऑडियो वायरल हुआ है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि जेल प्रशासन द्वारा जघन्य एवं घृणित अपराध के लिए जेल में बंद अनामिका शर्मा को सभी प्रकार की सुख-सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं वह प्रदेश की न्याय व्यवस्था तथा पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गम्भीर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। अनामिका शर्मा का पुलिस कस्टडी में रहते हुए जेल से मोबाईल पर की गई वार्ता के ऑडियो की जांच कराते हुए दोषी जेल प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए थी परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है तथा अंकिता भंडारी हत्याकांड की तरह अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है।प्रदेश महिला अध्यक्ष ने कहा कि हम महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन के माध्यम से उनके संज्ञान में महिला अपराध के मामले लाते हुए उनसे हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं परन्तु राज्य सरकार ऐसे आन्दोलनों को पुलिस के बल पर रोकना चाहती है। उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस सरकार की अपराधियों को सरंक्षण देने की नीति के खिलाफ लगातार संघर्ष करती रहेगी। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष नजमा खान, चन्द्रकला नेगी, प्रदेश महासचिव पुष्पा पंवार, पूनम सिंह, अनुराधा तिवारी, अमृता कौशल, दीपा चौहान, डिंपल, सुकन्या, शशि, भावना शर्मा, राज बाला, सावित्री देवी, रानी, मनोज, पूनम, संध्या, अन्नू, राजकुमारी, शीला देवी, आशिया आदि अनेक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।