देहरादून। महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून द्वारा किन्नर समुदाय द्वारा जबरन धन वसूली किए जाने से नागरिकों को हो रहे मानसिक व आर्थिक उत्पीडन के संदर्भ मे जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन और मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा देहरादून क्षेत्रांतर्गत बीते कुछ वर्षों से यह देखने में आ रहा है कि किन्नर समुदाय के कुछ समूह नव निर्मित भवनों, विवाह जैसे पारिवारिक आयोजनों एवं अन्य मांगलिक अवसरों पर आम नागरिकों से जबरन धन की मांग कर रहे हैं। यह वसूली अक्सर दबाव, धमकी या सामाजिक अपमान के डर के कारण की जाती है, जिससे नागरिकों को मानसिक तनाव और आर्थिक बोझ झेलना पडता है। यह स्थिति अब अत्यंत गंभीर हो गई है और आमजन में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही है। मेरे द्वारा नगर निगम बोर्ड बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया था, परंतु अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन ने कहा सूर्यकांत धस्माना ने कहा प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिकांश पीडित नागरिक लोक-लाज अथवा टकराव के भय से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराते, जिसका लाभ उठाकर यह प्रवृत्ति दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस समस्या के समाधान हेतु निम्नलिखित सुझावों पर कृपया विचार किया जाए, शासन स्तर पर एक स्पष्ट नीति बनाई जाए, जिसमें किन्नर समुदाय द्वारा किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में मांगे जाने वाले धन की अधिकतम सीमा निर्धारित हो।किन्नर समाज के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर कोई व्यवहारिक सहमति स्थापित की जाए, जिससे उनके जीवन-निर्वाह के अधिकार भी सुरक्षित रहें और नागरिकों का शोषण भी न हो। इस प्रकार की शिकायतों के निस्तारण हेतु एक विशेष हेल्पलाइन अथवा अधिकारी नियुक्त किया जाए। संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि इस प्रकार की शिकायत पर तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित करें। जन-जागरूकता अभियान के माध्यम से नागरिकों को उनके अधिकारों की जानकारी दी जाए ताकि वे किसी प्रकार की जबरन वसूली का विरोध कर सकें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूरण सिंह रावत, अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल, प्रदेश महासचिव याकूब सिद्धकी, मनीष नागपाल, ललित बद्री, जगदीश धीमान, गुलशन, पार्षद इतत्त ख़ान, रोबिन त्यागी, रमेश कुमार मंगू, अभिषेक तिवारी, अमित भंडारी, अर्जुन सोनकर, अर्जुन पासी, प्रमोद कुमार, मोनिका राजोरिया, मुकील अहमद भूरा, वीरेंद्र बिष्ट, मो फारूक, सावित्री थापा, सुनील उनियाल, पुष्पा पंवार,हिमांशु कटेरिया, आदर्श सूद, सूरज छेत्री, विनोद ममगाईं, हरजोत सिंह, संजय उनियाल, रामबाबू, जमाल, करण गगट नितिन राजोरिया, संजय गौतम, छत्तर सिंह, अशोक कुमार, हेमंत उप्रेती, वीरेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।