देहरादून, 24 मई। नगर आयुक्त श्रीमती नमामि बंसल द्वारा नगर निगम के स्टोर, रिकार्ड रुम की मरम्मत कर रिकार्ड को डिजिटाइजेशन किये जाने एवं स्टोर रुम के पास एक स्मार्ट शौचलय बनाये जाने के निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त नगर आयुक्त द्वारा पीएमसी कार्यालय में डोर-टू-डोर कूडा उठान वाहनों की लाईव माॅनिटिरिंग की गयी। निगम द्वारा उक्त कार्यालय को हाईटैक ऑफिस के रुप में डेवलप किये जाने की तैयारी है, जिससे स्वच्छाता एवं सफाई सम्बन्धित समस्त कार्यो की माॅनिटरिंग एवं मैनेजमेंट हाईटैक तकनीकों के माध्यम से एक ही ऑफिस से की जा सके।