26.6 C
Dehradun
Friday, July 4, 2025

संविधान बचाओ यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

देहरादून। आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन राजपुर रोड पर महानगर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में माननीय अध्यक्ष करन माहरा एवं प्रदेश सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा मौजूद थे, बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने की, बैठक का आयोजन आने वाली ३० अप्रैल को कांग्रेस के देशव्यापी कार्यक्रम संविधान बचाओ यात्रा को सफल बनाने के उद्देश्य से किया गया था। बैठक प्रारंभ होने से पूर्व वहाँ उपस्थित सभी जनों ने कल पहलगाम में मारे गए लोगों को दो मिनट का मैं मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।बैठक को संबोधित करते हुए सह प्रभारी माननीय सुरेन्द्र शर्मा जी ने कहा कि आज देश की सत्ता ऐसे लोगों के हाथो में है जिन्हें संविधान पर भरोसा नहीं है जो संविधान का सम्मान नहीं करते, संविधान में प्रत्येक नागरिकों को समान अधिकार मिले हुए हैं जिनका उलंघन भाजपा सदैव करती रही है चाहे वो वक़्फ़ अमेंडमेंट बिल हो या व्यक्ति की अभिव्यक्ति की आज़ादी का हनन हो। और जब भाजपा के नागरिकों के अधिकरों के हनन पर देश का सर्वोच्च न्यायालय अपनी प्रतिक्रिया देता है और इनके द्वारा पारित किये हुए कानून के उन बिंदुओं पर जिनका विरोध कांग्रेस पार्टी भी कर रही थी तो ये सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ ही अनर्गलन बयानबाजी करने का काम करते है, उन्होंने कहा कि वो राहुल जी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने भाजपा की मंशा को भापा और लोगों से भाजपा के संविधान को बदलने का अधिकार ना देने के लिए निवेदन किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी ने कहा कि कल जिस तरह का कायरतापूर्ण हमला कश्मीर में सैनानियों पर हुआ वो दुखद है उससे मन स्तब्ध है जिसकी जितने भी कड़े शब्दों में निंदा की जाये कम है, उन्होंने कहा की मोदी सरकार सिर्फ देश की और जानता की सुरक्ष की कोई बातें करती है और धरातल में स्थित बहुत गंभीर है, उन्होंने कहा की जिस जगह पर २००० से भी ज़्यादा सैनानी मौजूद थे वहाँ सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामात क्यों नहीं थे ये सरकार की तरफ़ से एक असफलता है जिसका ख़ामियाज़ा मासूम लोगों को भुगतना पड़ा है, कश्मीर के हालात पर भाजपा सरकार शुरू से झूठ बोल रही है सुरक्षा व्यवस्था केंद्र के पास है इंटेलिजेंस ब्यूरो केंद्र के पास है तो इतनी बड़ी चूक कैसे हुई, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार के आतंकवाद से निपटने के हर प्रयास में उनके साथ खड़ी है सरकार को कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि संविधान को बचाने की ज़िम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है संविधान है तो हम सब सुरक्षित है वरना सत्ता में बैठे लोग हमसे जीने का अधिकार भी छीन लेते, उन्होंने काह की सुप्रीम कोर्ट संविधान का रक्षक है और भाजपा के नेताओं के सर पर सत्ता का नशा इतना सर चढ़कर बोल रहा है की वो सुप्रीम कोर्ट के ख़िलाफ़ भी टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे, उन्होंने बैठक में मौजूद पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, महानगर पदाधिकारियों से आग्रह किया है की वो ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में लोगो को कार्यक्रम के लिए प्रेरित करें, और उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाये उसे निष्ठा से निभाये। बैठक में पूर्व मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल, प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह, अभिनव थापर पार्षद संगीता, अर्जुन सोनकर, रोबिन त्यागी, अर्जुन सोनकर, इतत्त ख़ान, अभिषेक तिवारी, ,संगीता गुप्ता,मोनिका चौधरी,मुकीम अहमद भूरा,अर्जुन पासी, रोबिन त्यागी, सुष्यांत वोहरा,ज़ाहिद अंसारी,प्रिया वर्मा,डॉ अरविन्द चौधरी,वीरेंद्र बिस्ट, आयुष गुप्ता, सुमित्रा ध्यानी,ललित बद्री, इलयाइस अंसारी,वीरेंद्र पंवार,अशोक कुमार, विजेंद्र चौहान, आदि उपस्थित रहे। आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!