पिथौरागढ़। सरे आम उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले को कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं ट्रैफिक रूल तोड़ने व सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 78 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में सीओ पिथौरागढ़ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी, सीओ डीडीहाट कुंवर सिंह रावत और सीओ धारचुला संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा होटल-ढाबों की आड़ में शराब तस्करी करने वालों और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में कोतवाली डीडीहाट में सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने कस्बा डीडीहाट में गाली गलौच कर उत्पात मचाया हुआ है जिससे आस पास के लोग परेशान हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष डीडीहाट श्री हरीश सिंह मय टीम के मौके पर पहुँचे तथा उपरोक्त व्यक्ति सचिन कुमार निवासी अम्बेडकर वार्ड डीडीहाट को समझाने का प्रयास किया परन्तु वह और अधिक उत्तेजित होने लगा। पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया। इसके अतिरिक्त, जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन (ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, मोबाइल का प्रयोग करना, बिना रिफ्लेक्टर, बिना नम्बर प्लेट/दोषपूर्ण नम्बर प्लेट, बिना हेलमेट) करने वाले और सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर गंदगी करने एवं हुड़दंग मचाने वाले कुल 78 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।