देहरादून/ सहसपुर 112 द्वारा सूचना आई कि लक्ष्मीपुर चांनचक मैं एक्सीडेंट हो गया है सूचना पर एसएचओ नरेंद्र सिंह गहलावत फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर एक्सीडेंट मे हुए घायल को 108 की मदद से सरकारी अस्पताल सहसपुर भेजा गया मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा बताया की मोटरसाइकिल नंबर यूपी -31 ए- 3204 जो ट्रैक्टर संख्या UP-11BA – 6297 को गलत दिशा से ओवरटेक करते हुए सड़क किनारे बाइक फिसलने के कारण गिर गया जिससे ट्रैक्टर का पिछला टायर ऋषभ गोयल के उपर चढ गया घायल ऋषभ गोयल पुत्र अजय गोयल निवासी टीचर कॉलोनी सहसपुर देहरादून उम्र 31 वर्ष को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया, मृतक के पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया और दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से थाने में खड़ा किया गया एवं मृतक के मामा विनय गोयल की तहरीर पर थाना सहसपुर मे धारा 279 / 304 ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जाँच की जा रही है।