देहरादून 6 जनवरी, को कंट्रोल रूम के द्वारा सूचना मिली कि एक डम्पर ग्राम मलऊ के पास नीचे खाई मे गिर गया है। इस सूचना पर एसएचओ चकराता फोर्स और एसडीआरऍफ़ चकराता टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। मौके पर एक डम्पर UK07CA-1323 सडक से लगभग 40 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति घायल अवस्था मे फसा हुआ था, पुलिस द्वारा घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, घायल व्यक्ति की पहचान यूसूफ अली पुत्र मौहम्मद अली निवासी हरिपुर कालसी देहरादून उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई, जिसे स्थानीय लोगों व एसडीआरऍफ़ टीम की सहायता से 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। उक्त घटनास्थल माख्टी गाँव से 4 किमी आगे राजस्व क्षेत्र होने के कारण सम्बन्धित को सूचना दी गयी है।