17.4 C
Dehradun
Friday, December 19, 2025


spot_img

चम्पावत निवासी के बैंक खाते से 30 लाख रुपये की ठगी का मास्टर माईंड एसटीएफ़ ने किया पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

  • एसटीएफ़ एवं साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड की संयुक्त कार्यवाही
  • पश्चिम बंगाल से बैंक खाते हैक कर लाखो की ठगी करने वाले गिरोह का मास्टर माईंड है अनिकेत चक्रवर्ती 
  • आम जनता को फोन के जरिये सम्पर्क कर उन्हे अपनी बातो के झांसे मे लेकर उनका नेट बैंकिंग का एक्सेस प्राप्त करते है
  • अनिकेत चक्रवर्ती को एसटीएफ़ एवं साईबर क्राईम पुलिस टीम ने देहरादून से लगभग 1600 कि.मी. दूर जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया 

देहरादून, चम्पावत निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज करायी की उन्हे अनजान मोबाईल नम्बर से फोन एवं एसएमएस के जरिये से सम्पर्क किया गया तथा इंटरनेट बैंकिग का एक्सेस प्राप्त कर उनके खाते से 30 लाख रुपये की राशी ऑनलाईन निकाल ली गयी है, जिसके सम्बन्ध में पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुये मामले के खुलासे, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जाँच साईबर थाने के इंस्पेक्टर विकास भारद्वाज को देकर एक टीम बनाई गई।

जाँच के दौरान अभियुक्तो द्वारा प्रयोग किये गये मोबाईल नम्बर, बैंक खातो का विवरण प्राप्त कर पता किया गया तो जानकारी मिली कि अभियुक्तों द्वारा वादी को जिन नम्बरों से सम्पर्क की गयी थी वे नम्बर पश्चिम बंगाल राज्य के पाये गये। बैंक खातों की जानकारी की गयी तो पता चला कि साईबर अपराधियो ने पश्चिम बंगाल के 2 बैंक खातों का इस्तेमाल करते हुये धोखाधड़ी से 30 लाख की धनराशि ट्रांसफर की गयी है। इन खातो के बैंक स्टेटमैन्ट का देखने पर उन बैंक खातो से धनराशि अन्य बैंक खातो में ट्रांसफर होने का पता चला। ठगी में इस्तेमाल हुये बैंक खातों में कुछ महीनो में ही लगभग 1 करोड़ से अधिक की धनराशि का लेनदेन होना पाया गया । इस मामले में इंस्पेक्टर विकास भारद्वाज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को अभियुक्तो का सुराग पता लगा कर गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल भेजा गया है । पुलिस ने मामले में शामिल एक अभियुक्त का पता कर पश्चिम बंगाल के दूरस्थ जिला 24 परगना से सरगना अनिकेत चक्रवर्ती पुत्र बरन चक्रवर्ती गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शातिर किस्म का साईबर अपराधी है और मास्टर माइंड भी। जिसके द्वारा विभिन्न राज्यो के कई व्यक्तियो को इसी प्रकार ठगी का शिकार बनाया है ।

एसटीएफ़ की टीम ने पूरी मेहनत व लगन से देश भर में ‘खातो में सेंध लगाकर ठगी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना अनिकेत चक्रवर्ती पुत्र बरन चक्रवर्ती को देहरादून से लगभग 1600 कि.मी. दूर जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल जाकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

अपराध का तरीका– अभियुक्त आम जनता को फोन के जरिये सम्पर्क कर उन्हे अपनी बातो के झांसे मे लेकर उनका नेट बैंकिंग का एक्सेस प्राप्त करते है तथा धनराशि अपने तथा गिरोह के अन्य सदस्यो के खातो में स्थानान्तरित करते है।

 एसटीएफ इंचार्ज उत्तराखण्ड ने जनता से अपील की है कि किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे /वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु QR कोड स्कैन न करें, कभी भी किसी से अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें तथा किसी भी प्रकार के अन्जान लिंक पर क्लिक न करें, कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून से सम्पर्क करें। साथ में जनता को विश्वास दिलाया कि अपराधी किसी भी कोने एवं दिशा में छुप जाए, एस०टी०एफ० एवं साईबर थाना गिरफ्तार करके रहेंगे।
संपर्क: 0135-2655900
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!