26.6 C
Dehradun
Friday, July 4, 2025

यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता : डा.नरेश बंसल

देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा.नरेश बंसल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा गुरुवार को लोकसभा में प्रस्तुत विकसित भारत 2025-2026 के बजट  पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में महिलाओं के सशक्तिकरण को प्राथमिकता देने के साथ ही युवा-किसान व मध्यम वर्ग व गरीब कल्याण को समर्पित यह बजट आत्मनिर्भर भारत की समृद्धि का संकल्प है।इस बजट में विकसित भारत के चार स्तंभ – युवा, गरीब, महिला और किसान के साथ ही मध्यम वर्ग सभी को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता, विकसित भारत के संकल्प और जनता की सेवा के लिए समर्पण भाव को पुनः परिलक्षित करने वाला है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत यह बजट प्रधानमंत्री के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को स्पष्ट करता है।यह संपूर्ण बजट श्रेष्ठ भारत की नींव रखने में एक अहम भूमिका निभाएगा व आदरणीय प्रधानमंत्री जी की विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगा। डा.नरेश बंसल ने कहा कि यह बजट ट्रिपल आई – इनोवेटिव,इंनकलुसीव व इन्वेस्टमेंट को बढ़ाने वाला बजट है।रिफार्म्,परफार्म एवं ट्रांसफार्म का बजट है। डा. नरेश बंसल  ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पेश बजट 2025 ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी है।इसमे 12 लाख तक टैक्स फ्री इनकम, 75,000 नई मेडिकल सीटें, IITs का विस्तार और AI के लिए 500 करोड़ जैसे फैसले युवाओं को नए अवसर देंगे। किसानों के लिए MSP बढ़ोतरी, महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण योजनाएं और मध्यम वर्ग को कर में राहत यह बजट सबका विकास सुनिश्चित करेगा।स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, नवाचार और निवेश तक—हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप प्रस्तुत करता है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रस्तुत यह बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग के सपनों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। बजट में रक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा, उद्योग, ऊर्जा, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा दिया गया है। यह बजट ‘नए भारत’ की समृद्धि का संकल्प है, इसमें अंत्योदय और 140 करोड़ देशवासियों की सेवा का लक्ष्य है। लोकसभा में प्रस्तुत यह बजट जन-जन को समर्पित है। इस इस सर्वसमावेशी, जनकल्याणकारी एवं दूरदर्शी बजट के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी, मंत्रिमंडल के सदस्य एवं बजट निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी का मैं आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ ।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!