रुद्रप्रयाग। वर्तमान समय में 15 फरवरी 2025 की अवधि में “परवाह” थीम के साथ 35वां राष्ट्रीय”सड़क सुरक्षा माह” मनाया जा रहा है। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरन्तर आम-जनमानस व स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में चौकी प्रभारी दुर्गाधार कुलेन्द्र सिंह रावत व अधीनस्थ पुलिस बल द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज चोपता में छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों तथा विद्यालय के अध्यापकों व कर्मचारी गणों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों व प्रावधानों ,साइबर क्राइम के नए तौर तरीकों सहित एआई के दुष्प्रभाव व दुष्परिणाम तथा साइबर क्राइम से बचाव हेतु दैनिक जीवन में बरती जा सकने वाली आवश्यक सतर्कता से अवगत कराते हुए समाज के सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखने हेतु महिला सुरक्षा एवं नशा उन्मूलन की आवश्यकता के संदर्भ में भी भली भांति जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय चोपता में भी विद्यालय की प्रधानाचार्य के अनुरोध पर बालक बालिकाओं को सड़क पर चलते समय व सड़क को पार करते समय ध्यान देने वाली बातों के संदर्भ में समझाया गया। जागरुकता अभियान में इंटर कॉलेज के 400 छात्र-छात्राएं व प्राथमिक विद्यालय के 50 बालक-बालिकाएं उपस्थित रहे।