देहरादून। 11 नवम्बर बुधवार को,नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 122 प्रदूषित शहरों को अलग किया गया है, जो लगातार खराब वायु गुणवत्ता दिखा रहे हैं, ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कहा है कि कमजोर स्वास्थ्य के लोगों की रक्षा के लिए एक सीमा से ऊपर प्रदूषण न हो। इस निर्णय के चलते देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी रुद्रपुर और काशीपुर के नगरीय सीमा क्षेत्र में केवल ग्रीन कै्रकर्स का ही विक्रय किया जाएगा। इन शहरों में दीपावली पर रात्रि 8 बजे से 10 बजे और छठ पूजा पर सुबह 6 बजे से 8 बजे तक ही पटाखे जलाने की अनुमति दी गई है।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बुधवार को इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।