- नाबालिक का अपहरणकर्ता आया पुलिस की गिरफ्त में
- अपहृत नाबालिक को किया सकुशल बरामद
देहरादून 15 जनवरी, बीती 28 दिसम्बर को शिकायतकर्ता निवासी ग्राम गाडोवाली थाना पथरी जनपद हरिद्वार द्वारा थाना पथरी पर आकर एक तहरीर आरोपी आशिफ पुत्र गुलजार निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा शिकायतकर्ता की नाबालिक लड़की को घर से भगा ले जाने के संबंध में लाकर दाखिल की। तहरीर के आधार पर थाना पथरी पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया।
उच्चाधिकारी गणों के आदेशानुसार थाना पथरी पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी व नाबालिक लड़की की बरामदगी हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा पतारसी -सुरागरसी करते हुए 14 जनवरी को सूचना पर ग्राम बहादुरपुर जट से आरोपी आशिफ पुत्र गुलजार निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार क्षेत्र से पकड़ा गया व अपहृत नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद किया गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- आशिफ पुत्र गुलजार निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई शाहिदा परवीन, कॉन्सटेबल सुशील कुमार और कॉन्सटेबल जितेन्द्र पुंडीर।