देहरादून, 13 जनवरी। एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशो पर चाईनीज मांजा बेचने वालो की धरपकड़ के लिये लगातार दून पुलिस का चैकिंग अभियान चल रहा हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रो में चाईनीज मांजा बेचने वाले 03 दुकानदारो के विरुद्ध पुलिस ने अभियोग दर्ज किये हैं। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
विभिन्न स्थानो पर चाईनीज मांजे के कारण हुई दुर्घटनाओ के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित चाईनिज मांजा बेचने वालो के विरुद्ध कार्यवाही के लिये व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत जनपद के नगर/देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए चाईनीज मांजा बेचने वालो के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। चैकिंग के दौरान आज दिनांक 13-01-2025 को पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाईनीज मांजा बेचने वाले दुकानदारो के विरूद्व अभियोग दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
आज थाना नेहरूकालोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान नवादा चौक के पास एक दुकान के अन्दर से 12 चकरी व 29 रील चाईनीज मांझे तथा नौका चौक दुधली रोड पर चौहान स्टेशनरी से 14 रील व 18 लच्छी चाईनीज मांजा बरामद किया गया। दोनो दुकानदारों भगवान सिंह थापा पुत्र चमन सिंह थापा निवासी नवादा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 70 वर्ष व हिमत सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी दौड़वाला थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 38 वर्ष द्वारा चाईनीज मांजा बिक्री किये जाने पर उनके विरुद्ध थाना नेहरूकालोनी पर मुकदमा अपराध सख्या 21/2025 धारा 125/223(ख) बीएनएस तथा मुकदमा अपराध सख्या 22/2025 धारा 125/223(ख) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा चाईनीज मांजा बेचने वालो के विरूद्व चैकिंग अभियान के तहत आज माजरी चौक पर चैकिंग के दौरान योगेश पुत्र सुरेश सिंह निवासी रेशम माजरी थाना डोईवाला देहरादून को सड़क किनारे फड़ लगाकर चाइनीज मांझा बेचते हुए पाये जाने पर मौके से अभियुक्त के पास से 07 रील चाइनीज मांझे को बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली में धारा 223 (ख) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।