26.3 C
Dehradun
Wednesday, July 23, 2025

नशे के विरूद्ध फिर चला दून पुलिस का जागरूकता अभियान

देहरादून 08 जनवरी। विभिन्न थाना क्षेत्रों में दून पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को नशे के प्रति जागरूक किया गया। नशे की बढती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से सभी से एकजुट होकर आगे आने तथा नशा उन्मूलन हेतु दून पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करने की अपील करी गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आम जनमानस को नशे से दूर रहने तथा नशे के विरुद्ध अभियान में अपना सहयोग देने की शपथ दिलाई गई और  जागरूकता के लिये पाम्पलेट बाटें गये। इस अवसर पर स्कूली छात्रों के साथ जागरुकता रैली निकाली गई, पोस्टर/ स्लोगन तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशों पर समाज से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाते हुए आम जन को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। इस दौरान निम्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

थाना रायपुर :- रायपुर पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में अभ्यास कर रहे छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाते हुए नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया।

थाना रायवाला:- थाना क्षेत्रान्तर्गत हरिपुर कला के राजकीय इंटर कॉलेज स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज रायवाला मे आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर में छात्र-छात्राओं के साथ  गोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को ड्रग्स के प्रकारो के संबंध में बताया गया व उनसे  होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही थाना क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालते हुए पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया गया।

थाना चकराता:- थाना चकराता क्षेत्रान्तर्गत लाखामंडल पुलिस चौकी द्वारा आम जनमानस के साथ लाखामंडल बाजार  में नशे के विरुद्ध शपथ व पैम्पलैट, जनजागरूकता रैली निकाली गयी। उक्त कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को नशे के उन्मूलन में सहयोग प्रदान करने हेतु जागरूक किया गया।

थाना त्यूणी :- त्यूणी पुलिस द्वारा आम जनमानस के साथ मोरी टैक्सी स्टैंड त्यूणी में नशे के विरुद्ध जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी के दौरान उपस्थित आमनमानस को नशे के दुष्प्रभावाों के विषय में जानकारी देते हुए उन्हें सदैव नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त बाजार क्षेत्र में जागरूकता से सम्बन्धित पोस्टर, फ्लैक्सी लगाते हुए पैम्पलैट आदी बांटे गये। उपस्थित आम जनमानस द्वारा पुलिस को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

साइबर क्राइम सेल देहरादून :- जागरूकता अभियान के तहत जनपद देहरादून पुलिस की साइबर क्राईम सैल द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा बुरांश प्रोजेक्ट के स्वयंसेवकों के साथ गांधी पार्क में आयोजित नुक्कड़ नाटक  के दौरान आम जनता को  वर्तमान में बढ़ते साईबर अपराध व बचाव आदि से सम्बन्ध में जागरुक किया गया।

साईबर अपराधों में जागरुक रहने के उपाय-

– ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें

– सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें

– अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें

– अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें

– ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें

– पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें

– ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें

– साईबर बुलिंग और साईबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें

– ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें

-साईबर क्राईम की रिपोर्ट करने के लिए हेल्प लाईन नम्बर 1930 ,- NCRP portal. https://cybercrime.gov.in/ एवं इत्यादि सुरक्षा टिप्स की जानकारी दी गयी एवं यह जानकारी अपने घर पर परिवारजनो को भी साझा करने हेतु कहा गया।

थाना कालसी :- आज कालसी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए आम जन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया साथ ही अपने जीवन के नशा न करने की शपथ दिलाई गई।  इस दौरान आम जन के साथ थाना क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गयी तथा जागरूकता संबंधित पैम्पलैट, स्टीकर बाटे गए।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!