- मंगलोर मे नाबालिग के साथ घर में घुस कर दुष्कर्म अभियुक्तों मे से एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
- पोक्सो प्रकरण में वांछित आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
हरिद्वार 7 जनवरी, एक शिकायतकर्ता ने कोतवाली मंगलौर मे अपनी नाबालिग पुत्री के साथ घुसकर छेड़खानी और दुष्कर्म करने के आरोप में अभियुक्त अभिषेक पुत्र पदम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अभियुक्त अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में कोतवाली में दो अभियुक्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके तहत उक्त मामले में धारा 3(5), 65(1), 74, 351(2) BNS और 3 क/4(2) पोक्सो अधिनियम के तहत एफ़आईआर दर्ज की गई ।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नाबालिग व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता से लिए जाने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को दबोच लिया। मामले में फरार वांछित अभियुक्त की तलाश जारी है। एसएसपी हरिद्वार के मुताबिक फरार अभियुक्त जल्द ही पुलिस के कब्जे मे होगा।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- अभिषेक पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम हरजौली जट थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- महिला एसआई प्रीति तोमर, कांस्टेबल केडी राणा ओर कांस्टेबल मोहम्मद आमिर।