एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
बागेश्वर। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार माह जनवरी-2025 में ‘साईबर क्राईम और डिजिटल अरेस्ट’विषय पर 03 दिवसीय ‘‘साईबर सुरक्षा अभियान’’ चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त अभियान के तहत पूरे जनपद भर में साईबर सुरक्षा विषय पर विधिक जागरुकता कार्यक्रम/शिविर, प्रभात फेरी, रैलियां एवं नुक्कड़-नाटक आयोजित किये जाने है। उक्त अभियान का शुभारंभ इस जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज किया जा चुका है। उक्त के अनुक्रम में सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर काॅलेज बागेश्वर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जयेन्द्र सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को साईबर क्राईम एवं डिजिटल अरेस्ट विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई तथा छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया गया कि उक्त के बारे में अपने आस-पड़ोस व अभिभावकगण को जागरुक करें। उक्त अवसर पर सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर काॅलेज, बागेश्वर के छात्र-छात्राओं द्वारा साईबर क्राईम एवं डिजिटल अरेस्ट विषय पर नुक्कड़-नाटक का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण को साईबर क्राईम विषय से सम्बन्धित पैम्फलेट भी वितरित किये गये तथा उक्त पैम्फलेटों के माध्यम से आमजनमानस के मध्य अधिक से अधिक जागरूकता फैलाये जाने का आहवान किया गया।