चमोली, 29 दिसंबर। आगामी नगर निकाय चुनाव व प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत चमोली पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, संदिग्धों पर रहेगी पैनी नजर। आगामी नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए चमोली पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक चमोली, सर्वेश पंवार द्वारा चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। यह अभियान चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक निरन्तर जारी रहेगा। पुलिस द्वारा यह अभियान चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की अनियमितता को रोकने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। जिससे अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा आने-जाने वाले वाहनों/व्यक्तियों की सतर्कता एवं गहनता से चेकिंग की जा रही है व अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ आदि का परिवहन करने वाले संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।