23.8 C
Dehradun
Monday, July 21, 2025

अंतरराजीय शातिर वाहन चोर गिरोह दून पुलिस ने दबोचा, 9 मोटर साइकिलें बरामद

  • विकासनगर क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा।
  • अंतरराजीय शातिर वाहन चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में। 
  • वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को थाना विकासनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  • अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की 9 मोटर साइकिलें की बरामद। 
  • अभियुक्तों द्वारा हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी  दिया गया है वाहन चोरी की अलग-अलग घटनाओं को अंजाम
देहरादून 26 दिसम्बर, पहली घटना अनुसार बीती 21 दिसम्बर को शिकायतकर्ता अंकित कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी हरबर्टपुर देहरादून द्वारा कोतवाली विकासनगर पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात अभियुक्त गण द्वारा उनके घर के बाहर से उनकी मोटर साइकिल नंबर: यूके-08-एडब्ल्यू-3691 सुपर स्प्लेंडर चोरी कर ली है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर पर मुकदमा संख्या: 385/ 2024 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता दर्ज किया गया।
दूसरी घटना अनुसार बुद्धवार 25 दिसम्बर को सोहिल पुत्र अब्दुल वहीद निवासी जमुनीपुर  विकास नगर ने कोतवाली विकास नगर पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी मोटर साइकिल संख्या: यूके-07-2785 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस पर थाना विकासनगर पर मुकदमा संख्या : 392/24 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता दर्ज किया गया
इन वाहन चोरी की घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी।  सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी अवगत कराते हुए सक्रिय किया गया। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल में गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बुद्धवार 25 दिसम्बर की रात्रि हरबर्टपुर कुल्हाल रोड पर शक्ति नहर पुल के पास से तीन संदिग्धों को एक मोटर साइकिल पर जाते समय रोक कर वाहन के कागज मागें गये तो वो कोई भी कागज नहीं दिखा पाये पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त बाइक को हरबर्टपुर क्षेत्र से चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। तीनों अभियुक्तों द्वारा अपना नाम आमिर पुत्र इसरार दूसरा शाकीर रावत पुत्र रहमत अली ओर तीसरे का अनस पुत्र इस्पाक सभी निवासी हरियाणा बताया गया। अभियुक्तों से संख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त की निशानदेही पर पर कुल्हाल पुल से करीब 2 किलोमीटर आगे धौला तप्पड़ की ओर जंगल में बने खंडहर से चोरी करके छिपाई गयी 8 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गई।
अभियुक्तों द्वारा बरामद बाईकों में से 2 बाइकें थाना विकास नगर से चोरी की गई हैं, शेष अन्य बरामद बाइकों के सम्बंध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त नशा करने के आदी हैं तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उनके द्वारा उक्त वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। अभियुक्तों द्वारा पहचान छिपाने तथा पकडे जाने के डर से चोरी की गयी सभी मोटरसाइकिलों की नम्बर प्लेटें निकालकर फेंक दी गयी थी। जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त उक्त चोरी की बाइकों को बेचने की फिराक में थे किन्तु दून पुलिस की सक्रियता के चलते वो इन बाइकों को बाहर निकालकर बेचने की अपनी योजना में सफल नहीं हो पाये इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के अन्य साथियों के विषय मे जानकारी की जा रही है। पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- आमिर पुत्र इसरार निवासी: खिजराबाद थाना-प्रतापनगर जिला यमुना नगर (हरियाणा) उम्र-18 वर्ष हाल पता सूरजपुर थाना पोंटा साहिब जिला सिरमौर ,हिमाचल प्रदेश, शाकिर रावत पुत्र रहमत अली निवासी: बोम्बेपुर थाना- प्रताप नगर जिला- यमुनानगर (हरियाणा) उम्र-20 वर्ष ओर अनस पुत्र इस्पाक निवासी: खिजराबाद थाना-प्रताप नगर जिला-यमुना नगर (हरियाणा)उम्र-19 वर्ष
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद सामान :- गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद चोरी की 9 मोटर साइकिलें (सभी स्प्लेंडर, सभी बिना नम्बर की )
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- इन्स्पेक्टर राजेश साह इंचार्ज इन्स्पेक्टर कोतवाली विकासनगर, एसएसआई संजीत कुमार, एसआई विनय मित्तल चौकी प्रभारी हरबर्टपुर, एसआई संदीप पंवार, एएसआई नौशाद अंसारी, कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार, कॉन्स्टेबल अनिल सालार, कॉन्स्टेबल वीर सिंह, कॉन्स्टेबल गौरव कुमार, कॉन्स्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कॉन्स्टेबल ओर नवनीत एसओजी देहात।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!