देहरादून। पुलिस कर्मियों को मानवाधिकार के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक करने तथा मानवाधिकारों के प्रचार-प्रसार के लिए मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में मानवाधिकार विषय पर 15वीं राज्यस्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में कुमायूँ व गढवाल परिक्षेत्र और पीएसी मुख्यालय से छह-छह प्रतिभागियों ने ‘‘कोविड महामारी और लॉकडाउन को लागू करने में पुलिस की बढती भूमिका’’पर अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में 40वीं वाहिनी पीएसी की हेड कांस्टेबल सुषमा रानी प्रथम, चमोली में नागरिक पुलिस में उपनिरीक्षक गगन मैठाणी द्वितीय और 46वीं वाहिनी पीएसी में कांस्टेबल प्रशांत रॉय तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 3000, 2000 एवं 1000 का नगद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र तथा प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले पीएसी मुख्यालय की टीम को रनिंग ट्राफी प्रदान की गई।
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार और निर्णायक मण्डल के सदस्यों, राम सिंह मीणा (महानिदेशक सेवानिवृत्त), आईजी सीबीसीआईडी पूरन सिंह रावत, तथा अजय जोशी, (उप महानिरीक्षक, सेवानिवृत्त) ने प्रतिभागियों के विषय-वस्तु, प्रस्तुतिकरण एवं वाकपटुता की प्रशंसा करते हुये वर्तमान परिवेश में मानवाधिकारों की महत्ता एवं पुलिस द्वारा उनके संरक्षण की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित किया।
प्रतियोगिता का संचालन जया बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध, पुलिस मुख्यालय ने किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ममता वोहरा, मानवाधिकार एवं अधिकारी तथा कर्मचारीगण मौजूद थे।