11.2 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024

55 लाख रुपये की स्मैक के साथ 3 नशा तस्कर दबोचे

  • नशा तस्करों के लिए बुरा सपना साबित हो रहा है हरिद्वार पुलिस का रचा चक्रव्यूह
  • कप्तान के कसे हुए नेतृत्व में बड़े खुलासे कर रही हरिद्वार पुलिस
  • हरिद्वार पुलिस के जाल में फंस रही बड़ी मछलियां
  • 274.5 ग्राम स्मैक बरामद, 3 नशा तस्कर दबोचे
  • बाजार कीमत करीब 55 लाख रुपये
  • दोपहिया वाहनों से था सप्लाई देने का प्लान, 2 मोटर साईकिलें जब्त
  • वेल्डिंग के काम में निपुण मुरसलीन पैसों की चकाचौंध देख बना नशा तस्कर
  • बरेली से स्मैक खरीद कर अपने दो साथियों से कराता था विक्रय
  • स्मैक की बड़ी खेप खपाकर मोटा पैसा कमाने का प्लान हुआ फेल
  • कोतवाली रानीपुर, A.N.T.F. व C.I.U. हरिद्वार की संयुक्त टीम ने फिर दिखाया टीम वर्क का जोहर
  • “लड़कों ने अच्छा काम किया है, हमारी और भी टीम इस दिशा में काम कर रही हैं, नशा तस्करी में शामिल हरेक को एक-एक कर जेल भेजा जाएगा” – एसएसपी हरिद्वार
  • कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के बेहतरीन नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों की योजनाओं को ध्वस्त करते हुए उन्हे जेल की राह दिखा रही है।

हरिद्वार 19 दिसम्बर, कल बुद्धवार 18.12.2024 को एएसपी/सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा के निर्देशन में रानीपुर पुलिस, A.N.T.F. व C.I.U. हरिद्वार की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाकर मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी भाईचारा ढाबे के पीछे जमालपुर जाने वाले कच्चे रास्ते से दो मोटर साईकिल पर सवार तीन संदिग्ध को दबोचकर उनके कब्जे से 274 ग्राम से अधिक स्मैक (बाजारू कीमती करीब 55 लाख रूपये) बरामदगी की गयी।

पकड़ में आए आरोपित मुस्लिम उर्फ मुर्सलीन ने बताया कि वह पहले वैल्डिंग का काम करता था तथा पैसों के लालच में वह करीब 2-3 महीनो से स्मैक बेचने का काम कर रहा है। इसी काम के चलते उसकी बरेली उ0प्र0 निवासी व्यक्ति से जान पहचान हुई और वह स्मैक की खरीद फरोख्त करने लगा। मुस्लिम ने इस काम में अपने परिचित इमरान व मेहरबान को भी शामिल किया। आरोपी बरामद मोटर साइकिल का इस्तेमाल कर स्मैक बेच अच्छा मुनाफा कमा लेते थे। आरोपी मुस्लिम उर्फ मुर्सलीन को विगत माह नवम्बर में थाना पथरी द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

बरामदगी के आधार पर पकड़े गए तीनों युवकों एवं प्रकाश में आए स्मैक पैडलर के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में मु0अ0सं0 515/24 धारा 8/21/27/29/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। पैडलर की तलाश के साथ ही विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हरिद्वार पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही से जहां एक ओर नशा तस्करों के बीच हडकंप मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर आमजनमानस मुक्तकंठ से हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा एवं कप्तान के नेतृत्व की सराहना कर रही है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- मुस्लिम उर्फ मुरसलीन पुत्र बुंदू हसन निवासी बहादरपुर खादर लक्सर हरिद्वार उम्र 40 वर्ष, मेहरबान पुत्र मौजूद निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार उम्र 36 वर्ष ओर इमरान पुत्र भूरा हसन निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार उम्र 36 वर्ष।

मुस्लिम उर्फ मुर्सलीन का आपराधिक इतिहास एक मुकदमा संख्या 666/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना पथरी हरिद्वार

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल :- 274.5 ग्राम – स्मैक- (कीमत करीब 55 लाख रूपये) ओर 2 मोटर साईकिले।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमे :-– इन्स्पेक्टर इंचार्ज रानीपुर कमल मोहन भण्डारी, एसएसआई मनोहर सिंह रावत, एसआई विकास रावत, हेड कॉन्स्टेबल गोपीचन्द, कॉन्स्टेबल संजय रावत ओर कॉन्स्टेबल राजेन्द्र रौतेला। एएनटीएफ टीम- इन्स्पेक्टर इंचार्ज विजय सिंह, एसआई रणजीत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल राजवर्थन, हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार ओर कॉन्स्टेबल सतेन्द्र चौधरी। सीआईयू टीम- इन्स्पेक्टर इंचार्ज दिग्पाल सिंह कोहली कॉन्स्टेबल उमेश।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!