- मंदिर में हुई चोरी की घटना का 8 घण्टे के भीतर दून पुलिस ने किया खुलासा
- घटना को अंजाम देने वाले एक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी किया गया सामान तथा नगदी हुई बरामद
देहरादून 8 नवंबर, बीती 7 नवंबर को शिकायतकर्ता पंडित हर्षित सेमवाल पुत्र भगवती प्रसाद सेमवाल निवासी वैष्णो माता मंदिर, सहसपुर, देहरादून के द्वारा थाना सहसपुर पर सूचना दी गयी कि अज्ञात चोर द्वारा चोरखाला स्थित मंदिर का ताला तोडकर शिवलिंग के ऊपर रखा ताँबे का नाग व 2000/- नकदी चोरी कर ली गई है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पर मुकदमा संख्या – 319/2024 धारा 305/331(4) BNS बनाम अज्ञात दर्ज किया गया।
घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक सहसपुर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा पतारसी/ सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर आज 8 नवंबर को चैकिंग के दौरान सभावाला पुल के पास से 1 अभियुक्त योगेश कुमार को घटना में चोरी किये गए ताँबे के नाग व 2000/- रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- योगेश कुमार पुत्र स्व. राजबल सिहं निवासी तिलफरा ऐनाबाद, थाना ननौता, तहसील जडोदा, पांडा उत्तर प्रदेश, उम्र 23 वर्ष।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद सामान :- पुलिस द्वारा अभियुक्त से ताँबे का नाग ओर 2000/ रुपये नकद बरामद किए गए।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई मंगेश कुमार, कॉन्स्टेबल यशपाल ओर कॉन्स्टेबल संजय राणा।