- एसएसपी के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने किया एक ओर बड़ा खुलासा
- 24 घंटे के भीतर किया प्रसाद व्यापारी हत्याकांड का पर्दाफाश
- प्रसाद व्यापारी हत्याकांड के हत्यारोपी को दबोच कर भेजा जेल
- आरोपी व मृतक के बीच कुछ माह पूर्व पैसों की लेनदेन को लेकर हुए झगड़े में मृतक के परिजनों ने मुकदमा कराया था दर्ज
- आरोपी मृतक पर मुकदमा वापस लेने का बना रहा था दबाव
- मृतक व मृतक के परिजन द्वारा आरोपी की दुकान पर जाकर छींटाकशी करने से परेशान था आरोपी
हरिद्वार 31 अक्टूबर, बीते बुद्धवार 30 अक्टूबर को 112 से ऋषिकुल पुल शौचालाय के पास एक व्यक्ति के अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना पर पुलिस अधिकारीगण मय फोर्स मौके पर पहुंचे।
घटनास्थल पर पहुंचने पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पडा मिला जिसकी शिनाख्त करने पर उसकी पहचान महेश उर्फ कल्लू उम्र 35 वर्ष निवासी 6 नम्बर टंकी ऋषिकुल के रुप मे हुयी। जिस सम्बन्ध में वादिनी राजकुमारी पत्नी श्रीराम निवासी टंकी नम्बर 6 मायापुर हरिद्वार की तहरीर पर कोतवाली नगर पर मुकदमा संख्या 853/2024 धारा 103(1) BNS बनाम गंजु उर्फ राजु पुत्र करतार सिंह निवासी बैराज काँलोनी मायापुर हरिद्वार पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के कड़े आदेशानुसार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गईं।
जिसपर गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर ठोस पता सुरागरसी पतारसी करते हुए हत्या को अंजाम देने वाले अभियुक्त गंजु उर्फ राजू को 24 घण्टे के भीतर थाना क्षेत्र से दबोचा गया।
अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभि्युक्त ने बताया कि अप्रैल माह में पैसो के लेन देन को लेकर मृतक महेश उर्फ कल्लू के साथ लडाई झगडा हुआ था जिस पर कल्लू के परिजनों द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था इसी बात को लेकर अभियुक्त द्वारा कई बार कल्लू व उसके परिवार से समझौता कर मुकदमा वापस लेने की बात की जा रही थी लेकिन उन लोगों द्वारा मुकदमा वापस न लेते हुए उल्टा अभियुक्त को ही जेल भिजवाने की साफ-साफ धमकी दी जा रही थी और अभियुक्त की दुकान के पास आकर छींटाकशी भी करते रहते थे। इन्हीं सब बातों से क्षुब्द होकर अभियुक्त द्वारा घटना के दिन मृतक के सिर पर इन्टर लाकिंग टाईल्स से कई बार वार करके जान से मार दिया ओर फरार हो गया।कोतवाली शहर पुलिस की त्वरित कार्रवाई परजनता द्वारा खुशी जाहिर की गई है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से हत्या मे इस्तेमाल बरामद सामान :- अभियुक्त की निशानदेही पर घटना के दिन अभियुक्त द्वारा पहनी खून से सनी शर्ट ओर खून से सनी इन्टर लाकिंग टाईल्स।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- गंजु उर्फ राजु पुत्र करतार सिंह निवासी बैराज काँलोनी मायापुर हरिद्वार उम्र-26 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त पर 3 मुकदमे हरिद्वार ओर इसके अलावा अभियुक्त के खिलाफ जिला देहरादून में हत्या के मुकदमा दर्ज है।
👉 घटना के खुलासा करने में कॉन्स्टेबल निर्मल सिंह रांगड थाना कोतवाली नगर हरिद्वार का विशेष योगदान रहा।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- इंस्पेक्टर कुन्दन सिंह राणा कोतवाली नगर हरिद्वार, एसएसआई विरेन्द्र रमोला, एसआई सतेन्द्र भण्डारी, कॉन्स्टेबल सतीश नौटियाल ओर कॉन्स्टेबल निर्मल सिंह।