- रायपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।
- घटना में शामिल 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई 2 लाख रूपये मूल्य से अधिक की ज्वैलरी तथा नगदी हुई बरामद।
देहरादून 7 अक्टूबर, घटना के अनुसार 27 सितंबर को शिकायतकर्ता मनमोहन सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी भद्रकाली इन्कलेव फेस-2 अपर तुनवाला देहरादून द्वारा थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि 26 सितंबर को अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से ज्वैलरी व नगदी चोरी कर ली है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर मुकदमा संख्या- 364/2024, धारा- 305(ए) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों पर थाना रायपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी/पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, साथ ही चोरी के अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तो का सत्यापन कर उनकी अध्यतन स्थिती के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से 6 अक्टूबर को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को देवपुरम नेहरूग्राम के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा भद्रकाली इन्क्लेव में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से घटना में चोरी की गई लगभग 2 लाख रूपये मूल्य से अधिक की ज्वैलरी व नगदी बरामद की गई।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा पूर्व में चोरी के अपराध में जेल जाना बताया गया जिसके सम्बन्ध में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- पूरन सिंह पुत्र शिवकरन निवासी वार्ड नम्बर 43 ब्रह्मपुरी, थाना -पटेलनगर देहरादून ,उम्र 36 वर्ष ओर शुभम पंवार पुत्र वीर सिंह पंवार, निवासी शिमला बाईपास रोड, गोरखपुर, थाना- पटेलनगर देहरादून उम्र 29 वर्ष।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद सामान :- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी (कीमत लगभग 2 लाख रूपये ) ओर ओर लूट के 18500/-रूपये नगद ।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई प्रेम सिंह नेगी, कॉन्स्टेबल प्रेम पंवार,कॉन्स्टेबल सचिन सैनी, कॉन्स्टेबल मुकेश कण्डारी ओर कॉन्स्टेबल किशन पाल।