देहरादून, 26 जनवरी भोपाल में चल रही 18वीं नेशनल फेडरेशन जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप 2021 प्रतियोगिता में 10 किलोमीटर वॉकिंग रेस में उत्तराखंड की रेशमा पटेल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस रेस को पूरा करने के लिए उन्होंने 48 मिनट 25 सेकंड का समय लिया जो कि एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। रेशमा पटेल वर्तमान में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में अपने कोच अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण ले रही हैं।
पूर्व में भी रेशमा ने 16 वर्ष की आयु प्रतियोगिता में राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया था रेशमा पटेल के इस प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप एवं जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ है यदि यह दोनों प्रतियोगिता होती हैं, तो वह इस प्रतियोगिताओं प्रतिभाग कर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
ज्ञात हो इससे पहले उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मैडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया था। प्रतियोगिता के पहले ही दिन उत्तराखंड के खिलाडिय़ों को स्वर्णिम सफलता अंकिता ने पांच हजार मीटर और 15 सौ मीटर दौड़ में सबको पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया था।
उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी, कोच अनूप बिष्ट सहित खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी।
ReplyForward
|