देहरादून, 25 जनवरी, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अंतिम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं की परीक्षाएं कोविड-19 के चलते सितंबर 2020 में आयोजित हुई थी लेकिन महामारी के चलते जो छात्र छात्राएं इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे भारत सरकार एवं यूजीसी के निर्देशानुसार ऐसे छात्र छात्राओं के लिए पुनः 30 जनवरी 2021 से परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।