देहरादून, O3 सितंबर। ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन ने आज भारूवाला ग्रांट वार्ड 79 के जाली गांव में सभा का आयोजन किया गया। शहिद रोहित गुरुंग द्वार पर मसूरी में शांतिपूर्ण तरीके से उत्तराखंड राज्य आंदोलन को आगे बढ़ा रहे आंदोलनकारीयों पर पीएसी एवं पुलिस द्वारा बिना किसी चेतावनी के गोली बरसा दी थी। इस गोलीकांड में मसूरी के 6 आंदोलनकारी शाहिद हुए थे। ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन ने शहीद हुए आंदोलनकारीयों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड़ ने कहा कि 1994 में जो जख्म आंदोलनकारी को दिए गए थे उन्हें भूलाया नहीं जा सकता। आज सभी ने शहीद आंदोलनकारीयों की याद में कैंडल जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कैप्टन अशोक कुमार लिंबू, डीएस छेत्री, वीके अरोड़ा, बीना देवी, सुरेंद्र सिंह थापा, रवि विश्वास राय, गोपाल सिंह गुरुंग, राधा बुझेल, महेश कुमार थापा, विजेंद्र सिंह राणा, सुदामा सिंह, छोटेलाल गौतम, रमेश ठेकेदार, रशीद अहमद आदि उपस्थित रहे।