देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने आज भंडारी बाग स्थित मुस्लिम कॉलोनी में चाइल्ड वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गरीब परिवार के बच्चों को बरसाती रेनकोट वितरित किये। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने नई पीढ़ी के बच्चों को आधुनिक शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अपनी संस्कृति एवं सभ्यता के साथ ही अपना जीवन यापन करने के लिए आज के दौर की आधुनिक शिक्षा बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी ने देश और प्रदेश में इस प्रकार के नाजुक हालात पैदा कर दिये हैं कि जिससे स्थितियां बदतर होती जा रही हैं। भाजपा सरकार द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है। भाजपा से जुडे कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर प्रदेश के शांतप्रिय और सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करना चाहते हैं। मैं सभी अल्पसंख्यक भाईयों से अपील करता हूं कि वर्तमान हालात को देखते हुए अपने बच्चों की सही शिक्षा-दीक्षा पर विशेष ध्यान दें तथा आधुनिक शिक्षा से जोड़े ताकि वे समाज में कंधे से कंधा मिलाकर चल सकें। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश में गंगा जमुनी तहजीब के लोग निवास करते आ रहे हैं और उसी का अनुसरण करते हुए किसी भी तनाव को टालने की कोशिश करें। करन माहरा ने यह भी कहा कि कोई भी मजहब किसी भी इंसान को यह सीख नहीं देता कि आपसी भाईचारा खराब हो। उन्होने कहा कि आज प्रदेश में महिलाओं पर लगातार अत्याचार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। अंकिता भंडारी हत्याकांड से लेकर बहादराबाद में 14 वर्षीय नालिग के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना हो या आईएसबीटी देहरादून में नाबालिग अल्पसंख्यक बेटी के साथ सामूहिक दुराचार और रूद्रपुर में अल्पसंख्यक महिला नर्स के साथ बलात्कार की घटना तथा उत्तरकाशी जनपद में चार नाबालिग दलित बेटियों के साथ बलात्कार की घटनायें मानवता को शर्मशार तथा देवभूमि को कलंकित करने वाली घटनायें हैं परन्तु आज तक महिला आयोग की अध्यक्षा ने इन घटनाओं में पीडितों की सुध लेने की चेष्टा नहीं की जो स्पष्ट रूप से यह दर्शाता है कि अल्पसंख्यकों एवं दलितों के मामलों के लिए भाजपा सरकार के मापदंड अलग-अलग हैं। वहीं रूद्रपुर के मदरसे में मौलवी द्वारा बच्चियों के साथ की गई घटना भी चिंताजनक एवं शर्मसार करने वाली घअना है। मगर इस घटना का महिला आयोग द्वारा तत्काल संज्ञान लिया जाना दर्शाता है कि बलात्कार और महिला उत्पीड़न की घटनाओं में भी भाजपा सरकार का नजरिया अलग-अलग है, यह काफी दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। करन माहरा ने जनपद हरिद्वार के माधोपुर में तस्लीम की पुलिस द्वारा की गई बर्बरता पूर्ण हत्या को चिन्ताजनक बताते हुए इस घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है। इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी एवं हिमालय ड्रग्स के चेयरमैन डॉ0 एस फारूख द्वारा भारत में अपने माता-पिता की संस्कृति को जीवित रखने का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि जहां पाश्चात्य संस्कृति में माता-पिता का नाम संतान के साथ नहीं जोड़ा जाता वहीं भारत जैसे विशाल देश में माता-पिता दोनों का नाम जोड़ते हुए उन्हें सम्मान देते हुए हमारी संस्कृति और सभ्यता को जीवित रखा जाता है। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रदेश महामंत्री याकूब सिद्धिकी, प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, पार्षद मुकीम अहमद, तौसीर एवं कार्यक्रम के आयोजक मो0 फारूख ने भी अपने विचार रखे।