- तीन अभियुक्त हत्या में प्रयुक्त महिन्द्रा जायलो वाहन के साथ गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से गुमशुदा की स्कूटी बरामद
देहरादून/ऋषिकेश 24 जनवरी, रूपेश गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी – मायाकुण्ड ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश में एक शिकायत दी कि उसके पिता राजकुमार गुप्ता 15 जनवरी की दोपहर एक बजे रोजमर्रा की तरह घर से अपनी सुजुकी स्कूटी यूके-14- जी-8978 से निकले थे, जो अभी तक वापस नहीं आये हैं। हमारे द्वारा अपने सभी रिश्तेदारो के यहां उनकी तलाश की गयी, पर उनका कोई पता नहीं चल सका।इस सम्बन्ध में कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर गुमशुदा व्यक्ति की तलाश शुरू की गयी तथा गुमशुदगी के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को जानकारी दी गयी। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के द्वारा गुमशुदा व्यक्ति की तलाश हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत करते हुए टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा चार अलग-अलग टीमें गठित की गयी।

पुलिस ने सर्विलासं के जरिये से काल डिटेल्स का बारीकी से जाँच कर गुमशुदा की तलाश शुरू की घटना स्थल, निजी संस्थानों, दुकानों, घरों आदि के सीसीटीवी कैमरों को चैक कर गुमशुदा की तलाश की और सादे वस्त्रों में टीम बना कर गुमशुदा के घर वालों, संदिग्ध व्यक्तियों आदि से पूछताछ ई गई तथा सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज के आधार पर मुखबिरों को सक्रिय किया।
55 सीसीटीवी कैमरो को चैक करने पर । पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज में गुमशुदा व्यक्ति दिनांक: 15 जनवरी को अपने घर से अपनी स्कूटी से अकेले मण्डी तिराहा होते हुए काले की ढाल से नंदू फार्म तक तथा नंदू फार्म से एक अन्य व्यक्ति के साथ सोमेश्वर नगर की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। जिस पर पुलिस टीम को गुमशुदा व्यक्ति किसी के साथ जाते हुए दिखा दिया, उस व्यक्ति की तलाश मे मुखबिर तंत्र लगा कर की सीसीटीवी फुटेजों को चैक किया गया। मुखबिर के माध्यम से उस की पहचान सुरेश चौधरी निवासी बापू ग्राम के रूप में हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा सुरेश चौधरी की तलाश हेतु उसके निवास स्थान पर दबिश दी गयी, तो उसके घर पर दो अन्य व्यक्ति जायलो गाडी के साथ मिले। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पूछताछ हेतु थाने लाया गया, उक्त व्यक्तियो से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा गुमशुदा राजकुमार गुप्ता की हत्या कर शव को जनपद बिजनौर क्षेत्र के मण्डावर इलाके में जला देने की बात कुबूल की गयी, अभियुक्तों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मण्डावर थाने से सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ कि दिनांक: 16 जनवरी को अभियुक्तों द्वारा बताये गये स्थान पर मण्डावर पुलिस को एक अधजला शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त न हो पाने के कारण दिनांक: 19 जनवरी को मण्डावर पुलिस द्वारा हिन्दू रीति रिवाज से उसका अन्तिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस टीम ने वादी व अभियुक्तों को २३ जनवरी को उनके बताये गये घटना स्थल पर ले जाया गया, जहां सम्बन्धित थाने से घटना से सम्बन्धित अभिलेख व पुलिंदे प्राप्त किये गये, जिन्हें वादी द्वारा अपने पिता राजकुमार गुप्ता से सम्बन्धित होना बताया गया। जिस पर अभियुक्तों को दिनांक: 23 जनवरी को बिजनौर के इनामपुर गांव से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा मृतक की स्कूटी बरामद की गयी। अभियुक्तों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
देखें विडियो




