- एक और मोटर साईकिल चोर चढा पुलिस के हत्थे, चोरी की मोटर साईकिल बरामद
- सूचना के कुछ घंटो में ही पुलिस ने किया चोरी का खुलासा
- पूर्व में भी वाहन चोरी की घटना को दे चुका अंजाम
हरिद्वार 3 अगस्त, कल शुक्रवार 2 अगस्त को शिकायतकर्ता सावेज अली पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम नेहन्दपुर सुठारी,लक्सर हरिद्वार द्वारा बीती 31 जुलाई को केशवनगर लक्सर से अपनी मोटर साइकिल चोरी होने के सम्बन्ध में थाने पर ई-एफआईआर दर्ज करायी गयी, जिसके सम्बन्ध में थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया । जिसके अनुपालन में तत्काल एसएचओ लक्सर द्वारा अभियुक्त की धरपकड़ हेतु तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी।
गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाकर पुलिस टीम छन्द घंटो में ही दौराने चैकिग लक्सर क्षेत्र के श्री सीमेन्ट फैक्ट्री के पास से दौराने चैंकिंग आदेश नाम के एक व्यक्ति को चोरी की मोटर साईकिल के साथ पकड़ा गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- आदेश पुत्र ओमप्रकारश निवासी ग्राम घिस्सुपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार ।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद :- मोटर साईकिल स्पलैण्डर रंग काला।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई रंजीत नोटियाल, कॉन्स्टेबल ध्वजवीर सिह और कॉन्स्टेबल सतपाल राणा।



