देहरादून 30 जुलाई, सोमवार 29 जुलाई 2024 को रा.इ.का. डोभालवाला में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड महावीर सिंह बिष्ट को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, पूर्व प्रधानाचार्य एवं तम्बाकू निषेध पर सम्पूर्ण राज्य में जनजागरण करने वाले एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर निदेशक का स्वागत किया एवं प्रधानाचार्य रा.इ.का. डोभालवाला देहरादून सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर निदेशक का अभिनन्दन किया। निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड बिष्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि वैज्ञानिक एवं मूल्याधारित सार्व भौमिक शिक्षा प्रत्येक छात्र-छात्रा का मूल अधिकार है और शिक्षकों एवं विभाग के अधिकारियों का दायित्व है कि वे इसे छात्र-छात्राओं सुलभ कराएं।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए निदेशक ने तम्बाकू निषेध ड्राइंग प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले कु.अनीशा रा.बा.इ.का. अजबपुर, मीरा कौर गु.न.इ.का. खुडबुडा, कु.पलक, बन्नू इण्टर कॉलेज रेसकोर्स, आयुष रा.इ.का. डोमालवला फिजा, गु.न.प.ग.इ.का. रेसकोर्स को पुरुस्कार वितरित किए तथा रा.इ.का. डोगालवाला देहरादून के परिषदीय परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 12 के निम्न छात्र-छात्रा कपिल, वन्दना ओर खुशबू को सम्मानित किया।
तत्पश्चात परिषदीय परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 10 के निम्न छात्र-छात्रा प्रियांशु, सुदीप, शिवा, अभिनव, दिनेश, अर्चित, सलमान, फरमान ओर अनन्या पाल समेत राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलो में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो अभिषेक कुमार, सुन्दरम रावत, पिन्टू ओर राज्य स्तर पर विभिन्न खेलो में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो अंकित कुमार, निखिल, रवि कुमार, साहित्य ओर आयुष को भी सम्मानित किया गया।
रा.इ.का. डोभालवाला देहरादून के शतप्रतिशत परीक्षाफल देने वाले समस्त अध्यापको को पुरुस्कृत किया गया। एवं इस अवसर पर निदेशक द्वारा विद्यालय के पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी भी उनके साथ रहे। निदेशक द्वारा विद्यालय मे एक वृक्ष भी लगाया गया।
इस अवसर पर मंच संचालन अर्जुन सिंह नेगी प्रवक्ता अंग्रेजी ने किया। रा.इ.का. डोभालवाला देहरादून के प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्य एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने निदेशक सहित सभी अतिथियों का विद्यालय आगमन के लिए आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।