पिथौरागढ़, 12 जुलाई। कोतवाली अस्कोट पुलिस ने महिला के खोये हुए 05 तोला सोने के आभूषण बरामद कर उसके चेहरे की मुस्कान लौटाई। महिला द्वारा खुशी जाहिर करते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया। ग्राम जेठी गांव निवासी महिला श्रीमती भागीरथी देवी ने कोतवाली अस्कोट में सूचना दी कि उनका 5 तोला सोने के आभूषण (मंगलसूत्र, एक जोड़ी कान के कुंडल, एक नथ, एक मांग टीका) गुम हो गये हैं, जिससे वह बहुत परेशान हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली अस्कोट हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए कुछ ही घण्टों के अन्दर उक्त गुम हुए आभूषण बरामद कर उक्त महिला के सुपुर्द किया गया। महिला द्वारा अपने आभूषण वापस पाकर खुशी जाहिर करते हुए पुलिस का आभार प्रकट किया। एसपी श्रीमती रेखा यादव व सीओ परवेज अली द्वारा पुलिस टीम की सराहना की गयी।