- डोभाल चौक पर हुई फायरिंग की घटना में शामिल सभी अभियुक्तो के विरुद्ध की जाएगी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
- घटना में शामिल सभी अभियुक्तों की पुरानी अपराधिक कुंडलिया खंगाल रही पुलिस
- अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति के संबंध में जुटाई जा रही जानकारी
- गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्तों द्वारा अर्जित की गयी अवैध संपत्ति को किया जाएगा सीज
देहरादून 19 जून, रायपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना में पुलिस द्वारा घटना में शामिल सभी 7 अभियुक्तों को 48 घंटे के भीतर देहरादून, राजस्थान तथा हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि घटना के सम्बन्ध में की गयी विस्तृत जाँच में यह तथ्य प्रकाश मे आये की अभियुक्त अंकुश की दीपक बुडोला से व्यक्तिगत रंजिश थी तथा उसे जब इस बात की जानकारी हुई कि दीपक बडोला की गाड़ी को अभियुक्त सागर यादव द्वारा सोनू भारद्धाज के पास गिरवी रखा है तथा दीपक बडोला अपने वाहन को वापस मांगने अपने साथियों के साथ सोनू भारद्धाज के घर आने वाला है तो उसके द्वारा सागर यादव, जो दीपक बडोला के वाहन को हड़पने की फिराक में था, के साथ मिलकर अपने साथियों को उक्त बात बड़ा चढाकर बताते हुये जानकारी दी की दीपक बडोला अपने साथियों के साथ उन सभी लोगो को जान से मारने के लिए आ रहा है, यदि उनके विरुद्ध कोई बडा कदम नही उठाया गया तो वे उन सभी के साथ अप्रिय घटना कर सकते है। जिस पर अभियुक्तो द्वारा आवेश में आकर दीपक बडोला व उसके साथियों के सोनू भारद्धाज के घर पँहुचने पर उन पर ताबड़तोड फायर कर दिया और मौके से फरार हो गये।
घटना में शामिल अभियुक्त रामवीर यू0पी0 का गैंगस्टर है, जिसके विरुद्ध हत्या सहित कई संगीन अपराधों के कई अभियोग पंजीकृत है, अभियुक्त रामवीर 01 वर्ष पूर्व हत्या के अभियोग में जमानत पर बाहर आया था। अभियुक्त का पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जाएगी।
इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों द्वारा अभियुक्त सोनू भारद्वाज द्वारा अवैध रूप से संपत्ति का निर्माण किए जाने के संबंध में की गई शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर निगम की टीम से समन्वय स्थापित कर नगर निगम के माध्यम से अभियुक्त की संपत्ति की पैमाईश कराई जा रही है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार सभी अभियुक्त :-
1-देवेन्द्र कुमार उर्फ सोनू भारद्धाज पुत्र इन्द कुमार शर्मा निवासी गढवाली कॉलोनी रायपुर देहरादून।
2- मोनू भारद्धाज पुत्र इन्द्र कुमार शर्मा निवासी उपरोक्त
3- सागर यादव उर्फ शम्भू यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी नेहरुग्राम रायपुर देहरादून।
4- रामवीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम कासमपुर भूमा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर उ0 प्र0
5- अंकुश उर्फ गोलू पुत्र बाबूराम निवासी रामनगर कॉलोनी गली न0 04 लाडपुर रायपुर रोड देहरादून।
6- मनीष कुमार सिंह पुत्र स्व राज नारायण सिंह निवासी ग्राम नारायणगढ, थाना रेवती, जनपद बलिया उ0 प्र0
7- योगेश पुत्र जीत सिंह निवासी ललसाना, थाना गंगानगर, मेरठ उ0प्र0
पुलिस द्वारा उक्त सभी अभियुक्तों की पुरानी अपराधिक कुंडलिया खंगाली जा रही हैं, साथ ही उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पति की भी जानकारी जुटाई जा रही है, उक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध जल्द ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी, साथ ही उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को भी चिन्हित करते हुए उसे सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।