- युवती का फोन छीनकर मौके से नौ दो ग्यारह होने का बाइक सवार युवकों का प्लान हुआ फेल
- जनता ने साहस दिखाकर एक बाइक सवार को मौके पर ही दबोचा, पुलिस कर्मियों के सहयोग से थाने लाकर किया पुलिस के सुपुर्द
- आरोपी के एक अन्य फरार साथी की तलाश जारी है
हरिद्वार 1 जून, कल शुक्रवार 31 मई को रामनगर रुड़की निवासी युवती ने कुछ अन्य युवकों एवं चेतककर्मियों के साथ कोतवाली गंगनहर आकर एक युवक (अभिषेक) को पुलिस के सुपुर्द करते हुए बताया कि उक्त युवक व इसके अन्य एक साथी द्वारा जो मोटरसाइकिल पर सवार थे रामनगर चौक के पास उसका मोबाइल फोन रियलमी छीन कर भगाने की कोशिश की। लेकिन उक्त युवक को जनता ने पकड़ लिया। जिसे वह मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों एवं अन्य लोगों के सहयोग कोतवाली लायी है।
युवती द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थनापत्र पर कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या 267/24 धारा 392/411 IPC पंजीकृत किया गया। आरोपी को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- अभिषेक पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम ताशीपुर कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल :- मोबाइल फोन रियलमी रंग सफेद।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- हेड कांस्टेबल लखपत सिंह और कांस्टेबल भूपेंद्र।