24 C
Dehradun
Wednesday, September 10, 2025
Advertisement
spot_img

दून में कॉलेज स्टूडेंट को नशा बेचने वाले नशा तस्कराे पर बड़ी कार्यवाई, लगभग 2 करोड रुपये की ड्रग्स बरामद

  • दून पुलिस की नशा तस्कराे पर सर्जिकल स्ट्राइक
  • करोडो रुपये कीमत की हाईप्रोफाइल ड्रग्स के साथ कोबरा गैंग के 3 हाईटेक नशा तस्करो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • अभियुक्तो के कब्जे से ( कीमत लगभग 2 करोड 5 लाख रुपये अर्न्तराष्ट्रीय बाजार / 63 लाख रुपये भारतीय बाजार) हाई प्रोफाइल ड्रग LSD (Lysergic acid diethylamide) के 2058 ब्लॉट्स व 6 ग्राम अवैध हेरोइन हुई बरामद
  • LSD मंगवाने के लिये अभियुक्त डार्क वैब का करते थे इस्तेमाल
  • बरामद LSD कॉलेज स्टूडेंट व पार्टियों में होनी थी सप्लाई’
  • पूर्व में भी दून पुलिस द्वारा हाई प्रोफाइल नशे की तस्करी में लिप्त कोबरा गैंग के सरगना सहित विदेशी महिला नशा तस्कर व अन्य अभियुक्तों को अवैध मादक पदार्थ (कोकिन/स्मैक/एमडीएमए) के साथ किया गया था गिरफ्तार।

देहरादून/प्रेमनगर 28 अप्रैल, एसएसपी देहरादून द्वारा अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में दून पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में बीती 28 अप्रैल को थाना प्रेमनगर को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पूर्व से ही गठित टीम के माध्यम से कोबरा गैंग के सदस्यों द्वारा देहरादून में हाई प्रोफाइल ड्रग LSD (Lysergic acid diethylamide) सप्लाई किये जाने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर ’थानाध्यक्ष प्रेमनगर’ द्वारा थाना स्तर पर तत्काल अलग अलग टीमें गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रवाना किया गया, टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान नंदा की चौकी बिधोली रोड से 03 अभियुक्तों को हाईप्रोफाइल मादक पदार्थ LSD (Lysergic acid diethylamide) 2058 ब्लॉटस, 6 ग्राम अवैध हेरोइन तथा इलेक्ट्रॉनिक मिनी तराजू, के साथ गिरफ्तार किया गया, तथा तस्करी में प्रयुक्त 2 वाहनो को सीज किया गया। अभियुक्तों के विरूद्व थाना प्रेमनगर में अंतर्गत धारा 8/21/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- रजत भाटिया पुत्र अशोक भाटिया निवासी मकान नंबर- 22 हकीकत नगर थाना सदर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष, शिवम अरोड़ा पुत्र अशोक अरोड़ा निवासी मकान नंबर-20 A हकीकत नगर थाना सदर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष और कृष गिरोटी पुत्र स्वर्गीय प्रवीण गिरोटी निवासी मकान नंबर 11C ईदगाह चकराता रोड थाना कैंट देहरादून।

पुलिस द्वारा पूछ्ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तीनों एक दूसरे से एक पार्टी में मिले थे, जहाँ से उनकी अच्छी दोस्ती हो गयी थी, जिसके बाद वे तीनो कोबरा गैंग के सम्पर्क में आ गये तथा देहरादून में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रो तथा पार्टीयों में LSD (Lysergic acid diethylamide)) एवं हेरोइन की सप्लाई करने लगे। अभियुक्त रजत भाटिया द्वारा बंगलौर स्थित डीलर से डार्क वेब पर हाईप्रोफाइल ड्रग्स को आर्डर कर कुरियर के माध्यम से LSD मंगवाता है तथा कृष गिरोटी, जो एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का छात्र है व शिवम अरोडा जो पूर्व एक अन्य प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का छात्र रहा था, अलग-अलग शिक्षण संस्थानो के छात्रों से सम्पर्क कर उन्हें LSD तथा अन्य मादक पदार्थ महंगे दामों मे उपलब्ध कराते है। पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई का काम रजत भाटिया करता है, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रो तथा पार्टियों मे LSD के साथ अन्य मादक पदार्थो की भी मांग होने के कारण अभियुक्त अपने पास हीरोइन व अन्य हाईप्रोफाइल ड्रग्स भी रखते है। अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा कुछ बड़े LSD डीलर के संबंध में जानकारी दी गई है जिनको चिन्हित कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल :- 2058 ब्लॉटस् LSD, 6 ग्राम अवैध हेरोइन, बैटरी युक्त इलेक्ट्रॉनिक मिनी तराजू, इको स्पोर्ट्स कार संख्याUK07 DP 3535, बलेनो कार संख्या HR26 CY 3362 (बरामद मादक पदार्थो की अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड 5 लाख रुपये तथा भारतीय बाजार में कीमत लगभग 63 लाख रुपये है।)

नोट :- अभियुक्तो की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून द्वारा 25000/- रुपए के पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल :- पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।  एसएचओ प्रेमनगर सर्किल रीना राठौर, एसआई गिरीश नेगी थानाध्यक्ष प्रेमनगर, एसएसआई प्रमोद खुगशाल थाना प्रेमनगर, एसआई राजीव धारीवाल चौकी इंचार्ज बिधोली, एसआई प्रवीण सैनी, एसआई नरेंद्र बिष्ट, एएसआई राजेश शाह, हेड कॉन्स्टेबल सुशांत, हेड कॉन्स्टेबल परविंदर, कॉन्स्टेबल उमेश, कॉन्स्टेबल नितिन, कॉन्स्टेबल अमरेंदर और हेड कॉन्स्टेबल एसओजी किरण।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!