देहरादून: लोकसभा चुनाव के तहत प्रथम चरण में आज यानी 19 अप्रैल को उत्तराखंड में मतदान शुरू हो गया है। उत्तराखंड की सभी पांच संसदीय सीटों के लिए एक साथ मतदान हो रहा है। बता दें कि राज्य में कुल 55 प्रत्याशी इन चुनावों में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
राज्य में पांचों सीटों पर हुआ 53.56 प्रतिशत मतदान,अभी 2 हजार पोलिंग बूथ का डेटा आना बाकी है, संभव तह 56 फीसदी से ज्यादा मतदान होने की उम्मीद है,
सर्वाधिक मतदान नैनीताल सीट पर हुआ,
- पौड़ी गढ़वाल सीट पर हुआ 48.79 मतदान प्रतिशत
- टिहरी सीट पर हुआ मतदान 51.01 प्रतिशत
- अल्मोड़ा सीट पर हुआ मतदान 44.43 प्रतिशत
- हरिद्वार सीट पर हुआ मतदान 59.01 प्रतिशत
- नैनीताल सीट पर हुआ मतदान 59.36 प्रतिशत
उत्तराखंड के जिले में अब तक हुआ मतदान प्रतिशत
- जिला – मतदान प्रतिशत
- उत्तरकाशी – 44.95
- चमोली – 45.16
- रूद्रप्रयाग – 45.07
- टिहरी गढ़वाल- 36.03
- देहरादून- 45.13
- हरिद्वार – 51.94
- पौड़ी गढ़वाल-40.87
- पिथौरागढ़ – 37.46
- बागेश्वर- 41.08
- अल्मोड़ा- 36.54
- चंपावत- 42.35
- नैनीताल- 47.56
- ऊधमसिंह नगर- 51.3



