- आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही
- नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की तावड़तोड़ छापेमारी
- अलग अलग क्षेत्र से दबोचे 9 नशा तस्कर
- 105 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
हरिद्वार 22 मार्च, आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिसके अनुपालन में लक्सर पुलिस द्वारा तावड़तोड छापेमारी करते हुए अलग अलग क्षेत्र से 9 नशा तस्करों को कुल 105 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोचा गया।
अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर आबकारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों पर दर्ज मकदमे
1- मुकदमा आबकारी अधिनियम बनाम अभियुक्त अभियुक्त सन्दल- 5 लीटर अवैध कच्ची शराब
2- मुकदमा आबकारी अधिनियम बनाम अभियुक्त राजेश उर्फ बिट्टू -20 लीटर शराब
3- मुकदमा मुकदमा आबकारी अधिनियम बनाम अभियुक्त मोनू आदि-30 लीटर अवैध कच्ची शराब
4- मुकदमा आबकारी अधिनियम बनाम अभियुक्त सत्यवान – 10 लीटर अवैध कच्ची शराब
5- मुकदमा आबकारी अधिनियम बनाम अभियुक्त धीर सिह – 10 लीटर अवैध कच्ची शराब
6- मुकदमा आबकारी अधिनियम बनाम अभियुक्त मेहकार -10 लीटर अवैध कच्ची शराब
7- मुकदमा आबकारी अधिनियम बनाम अभियुक्त प्रवीण – 10 लीटर अवैध कच्ची शराब
8- मुकदमा आबकारी अधिनियम बनाम अभियुक्त सचिन- 10 लीटर अवैध कच्ची शराब
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त
1- सन्दल पुत्र फगन नि0 ग्रा0 मुबारिक पुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
2- राजेश उर्फ बिट्टू पुत्र मदन लाल नि0 मुण्डाखेडा कोतवाली लक्सर हरिद्वार
3- सोनू सिह पुत्र हरपाल नि0 रतनगढ थाना सिवाल जिला बिजनौर उ0प्र0
4- शेखर कुमार पुत्र कैलाश सिह नि0 रामजीवाला छुपडा थाना मण्डावर जिला बिजनौर
5- सत्यवान पुत्र राम सिह निवासी ग्राम महाराजपुर कला कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
6- धीर पुत्र तुगल निवासी ग्राम मुबारिकपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
7- मेहकार पुत्र जसपाल नि0 महाराजपुर खुर्द थाना कोतवाली लक्सर
8- प्रवीण पुत्र रामपाल नि0 ग्राम जैतपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
9- सचिन पुत्र पप्पू निवासी पीतपुर थाना कोतवाली लक्सर
बरामदगी
कुल 105 लीटर अवैध कच्ची शराब