नई दिल्ली, एएनआई। पुणे से भारत के 13 शहरों के लिए कोविड-19 वैक्सीन की खुराक का परिवहन शुरू हो गया है। यह जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप एस पुरी पूरी ने आज टवीट कर दी। उन्होंने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से पुणे अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट तक वैक्सीन के तीन ट्रक पहुंचाये जा चुके हैं।
कें्रदीय मंत्री पुरी ने बताया कि पुणे एयरपोर्ट से कोविड-19 वैक्सीन की 56.5 लाख डोज आज एयर इंडिया, स्पाइस जेट, गोएयर और इंडिगो की नौ फ्लाइटस से दिल्ली, चैन्नई, कोलकाता, गोहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ भेजी जा रही है। स्पाइस जेट और गोएयर की दो फ्लाइटस दिल्ली और चैन्नई वैक्सीन पहुंचा चुकी है।
सीरम इंस्टीट्यूट को भारत सरकार से 1 करोड़ 10 लाख कोविशील्ड वैक्सीन का ऑर्डर मिला है। कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 200 रुपये प्रति डोज रखी गई है। 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है। पहले चरण में हैl हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जानी है।