- रैट्रो/मोडीफाईड साईलेन्सर लगे वाहनो के विरूद्ध हरिद्वार पुलिस सख्त
- साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकालना बुलेट सवार को पड़ा भारी
- हरिद्वार पुलिस ने बुलेट सीज कर बुलेट राजा को पैदल भेजा घर
हरिद्वार 21 फरवरी, एसएसपी हरिद्वार द्वारा वाहनों पर मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में रानीपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत रैट्रो/मॉडिफाई साइलेन्सर लगे वाहनो के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चला कर चौकी गैस प्लान्ट क्षेत्र से एक बुलेट चालक कपिल कुमार पुत्र धनीराम निवासी साल्हापुर थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश की मॉडिफाई साइलेंसर वाली बुलेट को सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त दौराने चैकिंग पुलिस टीम द्वारा लोगो को रैट्रो/मॉडिफाई साइलेन्सर का प्रयोग न करने के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया।
बुलेट को सीज करने वाली पुलिस टीम :- एसआई अमित नौटियाल, कॉन्स्टेबल गम्भीर तोमर और कॉन्स्टेबल अजय।