11.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024

दून पुलिस का कसता शिकंजा-बंद घर में चोरी का अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

अभियुक्तो के कब्जे से चोरी का शत प्रतिशत माल बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त शुभम त्यागी कोतवाली विकासनगर का है गैंगस्टर, जिसके विरुद्ध लूट, चोरी, मारपीट सहित अन्य अपराधों के 01 दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत।

विकासनगर। वादी राधेश्याम शर्मा पुत्र विष्णु प्रसाद निवासी शिक्षक कालोनी रसूलपुर विकासनगर द्वारा थाना विकासनगर में लिखित तहरीर दी कि दिनांक 23-01-2024 को वह अपने परिजनो के साथ अपने ससुराल दिल्ली गये थे दिनांक 03-02-2024 की सुबह उनके घर में काम करने वाली महिला द्वारा उन्हें घर का ताला टूटा होने तथा घर का सामान अस्त-व्यस्थ्त होने की सूचना दी गई। सूचना पर उनके द्वारा घर आकर देखा तो अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर का ताला तोडकर नगदी , 25 चांदी के सिक्के , आधार कार्ड, एक टाईटन की घडी व एक लेडीज घडी एंव अन्य सामान चोरी किया गया था, दाखिला तहरीर के थाना विकासनगर पर मु0अ0सं0 45/2024 धारा 380,457 भादवि पंजीकृत किया गया।

चोरी की घटना का अनावारण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक विकासनगर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिस पर थाना विकासनगर में घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटनास्थल के आस-पास केे सीसीटीवी कैमरों का चैक किया गया। पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों के परिणामस्वरूप दिनांक 05.02.2024 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 1. शुभम त्यागी पुत्र शिवकुमार त्यागी 2. भीम सिंह पुत्र राजकुमार को घटना में चोरी किये गये शतप्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है तथा अभियुक्त शुभम त्यागी कोतवाली विकासनगर का गैंगस्टर है, जिसके विरूद्व लूट, चोरी, मारपीट सहित अन्य आपराधिक घटनाओं के 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।

नाम पता अभियुक्त

1- अभियुक्त शुभम त्यागी पुत्र शिवकुमार त्यागी निवासी शिक्षा कालोनी रसूलपुर थाना विकास नगर उम्र 29 वर्ष।
2.अभियुक्त भीम सिंह पुत्र राजकुमार निवासी डाकपत्थर रोड विकास नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष।

आपराधिक इतिहास :-

अभियुक्त शुभम त्यागी:-

1- मु0अ0सं0 -180/2015 धारा -379, 411 भादवि कोतवाली विकासनगर, देहरादून
2- मु0अ0सं0 -427/2013 धारा 147,148,323,504,506 भादवि थाना सहसपुर, देहरादून
3- मु0अ0सं0 -188/2015 धारा -379,411 भादवि थाना सहसपुर, देहरादून
4- मु0अ0सं0 -200/2015 , धारा -41,109 सी0आर0पी0सी0 थाना सहसपुर, देहरादून
5- मु0अ0 सं0 -685/2016, धारा -398,401 भादवि थाना सहसपुर, देहरादून
6- मु0अ0सं0-148/2016, धारा- 323,504,506 भादवि थाना सहसपुर, देहरादून
7- मु0अ0सं0 -23/2017 धारा दृ3(1) गुंडा एक्ट थाना सहसपुर, देहरादून
8- मु0अ0सं0 -288/2018 धारा -8/21 NDPS Act, कोतवाली विकासनगर
9- मु0अ0सं0 -433/2018 धारा -380,411 भादवि कोतवाली विकासनगर
10- मु0अ0सं0 -434,2018 धारा -380,411 भादवि कोतवाली विकासनगर
11- मु0अ0सं0 -318/2019 धारा -380,457,411 भादवि सहसपुर, देहरादून
12- मु0अ0सं0 -479/2019 धारा -457,380,411 भादवि कोतवाली विकासनगर
13- मु0अ0सं0 -48122019 धारा -2/3 गैंगस्टर एक्ट कोतवाली विकासनगर
14- मु0अ0सं0 -80/2020, धारा -380,457 ,411 भादवि कोतवाली विकासनगर
15- मु0अ0सं0 -456/2023, धारा -25/4 आर्म्स् एक्ट कोतवाली विकासनगर
16- मु0अ0सं0 -45/2024 धारा – 380, 457, 411, 34 भादवि। कोतवाली विकासनगर

बरामदगी माल
1 – 25 सिक्के सफेद धातु के,
2- ₹1000 नगदी,
3- 01 yashika कम्पनी का कैमरा,
4- 01 टूटा Dvr ,
5- 02 टूटे मोडम डिवाइस,
6- 02 दो हाथ की घड़ी,
7- 01 आधार कार्ड व
8-01 हरे रंग का बैग।

पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 सनोज कुमार, चौकी प्रभारी बाजार।
2- उ0नि0 संदीप पंवार ।
3- कॉन्स्टेबल 783 इकरार
4- कांस्टेबल 136 चतुर
5- कांस्टेबल 412 अनिल सलार
6- कांस्टेबल बृजपाल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!