समान नागरिक संहिता(यूसीसी) के ड्राफ्ट को उत्तराखंड कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। रविवार को सीएम आवास पर औचक हुई कैबिनेट की बैठक में ड्राफ्ट का विधेयक तैयार कर विधानसभा के पटल पर रखने को मंजूरी दे दी गई। अब 6 फरवरी को आयोजित विधानसभा सत्र में यूसीसी का विधेयक पेश किया जाएगा।
इससे पहले समान नागरिक संहिता का प्रस्ताव शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में लाने की चर्चा थी। लेकिन इस बैठक में इस प्रस्ताव को नहीं लाया गया। इसके बाद रविवार को सीएम आवास में अचानक कैबिनेट बैठक बुलाए गई। इस बैठक की किसी को कानों कान ख़बर तक नहीं लगी। पहले सरकार 5 फरवरी को कैबिनेट में यूसीसी को डिस्कस करने वाली थी, लेकिन माना गया कि इसमें कुछ तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं इसलिए रविवार को ही यूसीसी को कैबिनेट में लाया गया। बैठक में केवल यूसीसी का मुद्दा डिस्कस किया गया इस पर कैबिनेट को प्रेजेंटेशन भी दिया गया। केवल एक मुद्दा बैठक में आया और मंत्रिमंडल ने समान नागरिक संहिता के ड्रॉफ्ट को बिल के रूप में सहमति दे दी। अब 6 फ़रवरी को इस बिल को विधानसभा से पास कराया जाएगा जिसके बाद ये कानून बन जाएगा