देहरादून: उत्तराखंड में मुख्य सचिव के तौर पर काम करने वाले डॉक्टर एसएस संधू को केंद्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. सुखबीर सिंह संधू को लोकपाल के सचिव के तौर पर जिम्मेदारी देने से जुड़ा आदेश जारी हुआ है.
1988 बैच के आईएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधू का हाल ही में उत्तराखंड के मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए हैं. रिटायर होने के कुछ ही दिनों में उन्हें केंद्र ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है.
बीते 31 जनवरी को उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए सुखबीर सिंह संधु (सेनि. आईएएस) केंद्र सरकार में लोकपाल के सचिव बनाए गए। केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति की मंज़ूरी के बाद आदेश जारी कर दिया गया है। संधु तक़रीबन ढाई साल उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव रहे हैं और इससे पहले NHAI के चेयरमैन भी रहे हैं।