6.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024

मुकदमा दर्ज: शुगरमिल में गणतंत्र दिवस पर हर्ष फायरिंग में पुलिस का कड़ा कदम

देहरादून। डोईवाला के शुगरमिल में गणतंत्र दिवस के मौके पर हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने मामला संज्ञान में आने के बाद तत्काल मुकदमे के आदेश दिए। इस पर पुलिस ने लापवाही से स्वयं और दूसरों की जान को खतरे में डालने तथा आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में हर्ष फायरिंग में लापरवाही बरतने वाले सुरक्षा गार्ड को सस्पेंड करने के निर्देश भी अधिशासी अधिकारी ने दिए हैं।

पुलिस स्व मिली जानकारी के मुताबिक गणतन्त्र दिवस पर डोईवाला शुगरमिल मे गार्ड द्वारा लापरवाही से हर्ष फायरिंग करने पर अधिकारी के घायल होने की घटना का वायरल वीडियो का एसएसपी देहरादून ने संज्ञान लिया है। इस मामले में थाना डोईवाला को तत्काल पूरे प्रकरण का संज्ञान लेकर अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस के अनुसार आज 26 जनवरी को सोशल मीडिया पर डोईवाला शुगर मिल में झंडारोहण के दौरान एक सुरक्षाकर्मी द्वारा लापरवाही से बंदूक द्वारा फायर होने का वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित होना पाया गया उक्त वीडियो का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया व संबंधित अधिकारियों को तत्काल अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए, उक्त वायरल वीडियो की डोईवाला पुलिस द्वारा तत्काल जानकारी करने पर पाया कि डोईवाला शुगर मिल मे ध्वजारोहण के समय शुगर मिल मे नियुक्त सुरक्षा गार्ड सुभाष वर्मा द्वारा हर्ष फायरिंग की गयी। गार्ड के द्वारा लापरवाही व उपेक्षापूर्ण तरीके से हर्ष फायरिंग किये जाने पर बन्दूक से चली गोली नीचे जमीन पर लगकर गोली के छर्रे सीधे शुगर मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक के पेट पर लगे। जिससे वह घायल हो गये। शुगरमिल के स्टाफ द्वारा उन्हे सिनर्जी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उक्त अवसर पर शुगर मिल मे स्कूली बच्चे व मिल स्टॉफ तथा अन्य व्यक्ति मौजूद थे, जिससे उक्त घटना और भी ज्यादा संगीन हो सकती थी। उक्त घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देश पर डोईवाला पुलिस द्वारा स्वयं कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0- 26/24 धारा 338 भादवि व 30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया, अभियोग में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!