देहरादून, 10 जनवरी 2021 को थाना राजपुर पर 112 आपात सेवा से सूचना प्राप्त हुई की होटल- ब्लू स्पायर धौरणखास थाना राजपुर जनपद देहरादून मे एक व्यक्ति की छत से गिरने पर मृत्यु हो गई है। उपरोक्त सूचना पर थाना राजपुर तथा चौकी आईटी पार्क पुलिस सूचना पर तुरन्त ही उपरोक्त होटल में पहुंची तो पाया एक व्यक्ति अचेत अवस्था में उपरोक्त होटल के फर्श पर गिरा पड़ा है, जिसकी पहचान सूर्यांश राणा पुत्र श्री अजय राणा निवासी एन फील्ड लाइन निकट सेंट मैरी स्कूल विकासनगर देहरादून, उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई जो अपने साथी शौर्य कोठियाल पुत्र स्वर्गीय श्री ऋषि कोठियाल निवासी कोठियाल भवन दिनकर विहार विकास नगर देहरादून आयु 25 वर्ष के साथ घूमने के लिए आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के कथन अनुसार सूर्यांश ने शराब का सेवन किया हुआ था जो नशे की हालत में होने कारण छत से नीचे होटल के फर्श पर गिर गया।
उक्त दोनों युवक ग्राफिक एरा में एमबीए कर रहे हैं। सूर्यांश राणा उपरोक्त को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपरोक्त को मृतक घोषित किया गया। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट को बुलाकर फोटोग्राफी, ब्लड सैंपल तथा फिंगरप्रिंट आदि लिए गये। मृतक का शव कोरोनेशन अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिवारजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।