देहरादून : मसूरी में पुलिस टीम पर हुए हमले की घटना में प्रथम दृष्टया लापरवाही परिलक्षित होने पर एसएसपी देहरादून द्वारा 2 चौकी प्रभारियो को निलम्बित किया गया है।
महिला को गोली मारकर उसकी हत्या करने के प्रयास में थाना रायपुर में पंजीकृत अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिनांक: 20-01-24 को मसूरी गई टीम पर अभियुक्त द्वारा हमला किये जाने की घटना में प्रथम दृष्टया लापरवाही परिलक्षित होने पर एसएसपी देहरादून द्वारा उ0नि0 जयवीर सिंह, प्रभारी चौकी मयूर विहार तथा उ0नि0 सुनील नेगी चौकी प्रभारी बालावाला को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने त दिनों मसूरी में पुलिस टीम पर हुए हमले की घटना में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाई गई। इस मामले में एसएसपी देहरादून द्वारा 02 चौकी प्रभारियो को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस के अनुसार अपनी को गोली मारकर उसकी हत्या करने के प्रयास के बाद आरोपी शुभम मसूरी में एक होम स्टे में ठहरा था। इस मामले में थाना रायपुर में पंजीकृत मुकदमे की विवेचना के दौरान अभियुक्त की लोकेशन मसूरी में पाई गई। एसएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस टीम भेजी थी। आरोप है कि पुलिस टीम आरोपी के कमरे के बाहर पहुंची और बदमाश शुभम निवासी सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार करने वाली थी कि बदमाश ने दरोगा मिथुन पर फायर झोंक दिया। दरोगा के पेट मे गोली लगने के बाद घायल हो गया। इस दौरान बदमाश वहां से भाग गया। जबकि दरोगा मिथुन के साथ दो दरोगा और दो सिपाही भी गए थे ऑक्ट बदमाश को गिरफ्तार करते वक्त मौके पर थे। एसएसपी ने टीम पर अभियुक्त द्वारा हमला किये जाने की घटना में प्रथम दृष्टया लापरवाही परिलक्षित होने पर टीम में शामिल दरोगा जयवीर सिंह प्रभारी चौकी मयूर विहार तथा दरोगा सुनील नेगी चौकी प्रभारी बालावाला को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। इस मामले की जांच भी बिठा दी है। हालांकि बाद में पुलिस की दूसरी टीम ने बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाश का भी दून अस्पताल में इलाज चल रहा है।