नई दिल्ली, (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना टीकाकरण के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों के साथ देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित एक उच्च-स्तरीय बैठक में 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत का ऐलान किया।
टीकाकरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और फ्रंट लाइन के स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। शुरुआत में लगभग 3 करोड़ लोगों में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाए जाने की रूपरेखा तैयार की गई है।